डीएनबी भारत डेस्क
एफसीआई थाना परिवार द्वारा एफसीआई थाना अध्यक्ष अंजली कुमारी, पुलिस अवर निरीक्षक भोला राम को उनके स्थानांतरण पर विदाई दी गयी। मिथिला विवाह भवन परिसर में आयोजित सम्मान सह विदाई समारोह में एफसीआई थाना अध्यक्ष अंजली कुमारी, भोला राम और नए थाना अध्यक्ष विनीत कुमार का सम्मान अंग वस्त्र और पुष्प गुच्छ से किया गया।

इस अवसर पर जहां एक तरफ थाना परिवार द्वारा पुलिस पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया। वहीं दूसरी तरफ नगर परिषद बीहट के दर्जनों नागरिकों के द्वारा भी सम्मान किया गया। मौके पर चकिया थाना अध्यक्ष नीरज कुमार चौधरी, संवेदक प्रशांत कुमार, स्थानीय वार्ड पार्षद प्रतिनिधि सरोज कुमार, नारायण सिंह, ब्रजेश कुमार, शैलेश कुमार, साकेत कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।
वहीं एफसीआई थाना परिवार की ओर से पुलिस अवर निरीक्षक रोहित कुमार, नन्दलाल, प्रीतम कुमार, कनकलता, अभिषेक कुमार, रोहित कुमार सहित अन्य के द्वारा थानाध्यक्ष द्वय का सम्मान किया गया।
बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट