समस्तीपुर के ताजपुर में BDO को नए साल की बधाई दे शिक्षकों ने मांगी प्रोन्नति, मिला आश्वासन

DNB Bharat Desk

समस्तीपुर।बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद शब्बीर आलम प्रखंड विकास पदाधिकारी ताजपुर को गुलदस्ता देकर नए साल का शुभकामना देते हुए नियोजित शिक्षकों के लिए कलबद्ध प्रोन्नति का आदेश निर्गत करने का अनुरोध किया गया

- Sponsored Ads-

समस्तीपुर के ताजपुर में BDO को नए साल की बधाई दे शिक्षकों ने मांगी प्रोन्नति, मिला आश्वासन 2जिस पर प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा पत्र निर्गत करने का आश्वासन दिया गया है।प्रतिनिधिमंडल में श्री शब्बीर के अलावा अबू फखरुद्दीन,अब्दुल कयूम,मुज़फ्फर ,एकराम सदरी,राजीव कुमार,जीवछ कुमार,शिव शंकर राय आदि लोग शामिल थे।

Share This Article