डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के बछवाड़ा थाना क्षेत्र के चमथा गांव से तीन माह पुर्व नाबालिग लड़की समेत फरार युवक को पुलिस ने बेंगलोर से बरामद कर लिया है.वही लड़की के द्वारा कोर्ट में दिए गए बयान पर उसके माता पिता के हवाले कर दिया गया और युवक को हिरासत में लेकर पुछताछ के उपरांत जेल भेज दिया गया. मामले को लेकर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि विगत तीन माह पुर्व चमथा 2 पंचायत के बड़खुट से एक नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर गायब करने की सूचना मिली थी.

वही परिजनों ने काफी खोजबीन के बाद बछ्वाड़ा थाना में आवेदन देकर चमथा 1 पंचायत के लक्ष्मण टोल निवासी संजीव सिंह के पुत्र अमन सिंह पर अपनी पुत्री को भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए शिकायत किया था. मामले को गंभीरता से लेते हुए वैज्ञानिक अनुसंधान के तहत जानकारी मिली की लड़का व लड़की बेंगलुरु शहर में रह रहा है. वही बछ्वाड़ा थाना में पदस्थापित एएसआई भोला शर्मा के नेतृत्व में पुलिस बल के साथ दोनों की बरामदगी के लिए भेजा गया.
पुलिस ने बेंगलूर शहर से लड़की और लड़का को बरामद कर लिया. लड़की को 164 के बयान हेतू कोर्ट में पेश किया गया जहां लड़की ने अपने माता पिता के साथ रहने की बात बताई. वही कोर्ट के आदेश पर नाबालिग लड़की को उसके माता पिता को सौंपते हुए गिरफ्तार युवक से पुछताछ के उपरांत न्यायिक हिरासत भेज दिया गया.
बेगूसराय बछ्वाड़ा संवाददाता मनोज कुमार राहुल की रिपोर्ट