मामला बछवाड़ा थाना क्षेत्र के चिरंजीवीपुर पंचायत के चिरंजीवीपुर गांव की है।
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय/बछवाड़ा-पांच साल तक प्यार करने के बाद प्रेमी ने प्रेमिका से शादी करने से इन्कार कर दिया। इस पर प्रेमिका प्रेमी के घर अपनी मां के साथ जा पहुंची। जहां लडके पक्ष के परिजनों के साथ जमकर हंगामा हुआ। हंगामा की सूचना पर डायल 112 की टीम ने लड़की को लड़का पक्ष से अलग कर बछवाड़ा थाना ले आई। मामला बछवाड़ा थाना क्षेत्र के चिरंजीवीपुर पंचायत के चिरंजीवीपुर गांव की है। बछवाड़ा थाना परिसर में लड़की व लड़की की मां ने आपबीती सुनाते हुए बताया कि जब लडके के घर चिरंजीवीपुर गांव निवासी शिव नारायण पासवान के दरवाजे पर पहुंची। लडके के परिजनों ने मुझे मेरे छोटे दामाद व पुत्री को धक्के देकर भगा दिया। पीड़ित लड़की ने बताया कि हमलोग बरौनी थाना क्षेत्र के पीपरा देवस गांव की रहने वाली हूं। हमलोग सपरिवार बंगाल में रहते है।
चिरंजीवीपुर गांव में हमारी रिस्तेदारी है जहां हम विगत पांच वर्ष पुर्व एक मुंडन समारोह में पहुंचे थे। वही हमें चिरंजीवीपुर गांव निवासी शिव नारायण पासवान के पुत्र अजीत कुमार पासवान से मुलाकात हुआ। उसी दौरान हम दोनों को प्यार हुआ और दोनों साथ जीने मरने की कसमें खाई। इसी दौरान लडके ने शादी की बात कह कर मेरे के साथ संबंध बनाने की कोशिश की तो मैं उसे रोकना चाही लेकिन वह जबरदस्ती संबंध बना लिया । समारोह खत्म होने के बाद मै अपने परिजन के साथ बंगाल चली गई। मेरे माता पिता बंगाल में रहते हैं । इस दौरान हम दोनो के बीच मोबाईल पर हमेशा बातचीत होते रहता था। उसके बाद उक्त युवक बंगाल पहुंचा और वहां भी मेरे साथ गलत संबंध बनाया। जब मै शादी करने का दबाब बनाई तो बंगाल के ही एक मंदिर में हम दोनो शादी किए। उसके बाद हम दोनो में प्यार का सिलसिला चलता रहा। मै जब जब लडके को साथ घर ले जाने की बात करती थी तो हमेशा बोलता था कि पहले परिजनों को जानकारी दे देते है और मना लेते है।
उसके बाद तुमको अपने घर ले जायगें। मै लड़का पर भरोसा करती रही। करीब दो तीन साल तक वह परिजनों को मनाने की बात कह बंगाल आता था मेरे साथ पति पत्नी के तरह रहता था। जब भी ले जाने की बात करती तो कोई ना कोई बहाना बना देता था। विगत तीन चार माह पूर्व से हमसे बातचीत करने में दुरी बढाने लगा और धीरे धीरे बातचीत के लिए भी तैयार नहीं होता था। मुझे लडके के दूसरी शादी करने की जानकारी हुई, जिसके बाद हम अपने मां और बहनोई के साथ बछवाड़ा के चिरंजीवीपुर गांव पहुंचकर उक्त युवक से बात किए तो उक्त युवक के परिजनों द्वारा मेरी मां व मुझे धक्के मारकर निकाल दिया।
उसके बाद हमलोग गांव के प्रतिनिधि के पास जाकर न्याय की गुहार लगाई। लेकिन कोई परिणाम नहीं निकला तो मै बछवाड़ा थाना पहुंचकर थानाध्यक्ष से न्याय की गुहार लगाई है। मामले को लेकर थानाध्यक्ष विवेक भारती ने बताया कि लड़का लड़की का मामला सामने आया है।लड़की के परिजनों द्वारा आवेदन दिया गया है। जांचोपरांत दोषी व्यक्ति पर कार्यवाही की जाएगी।
बेगूसराय बछवाड़ा संवाददाता मनोज कुमार राहुल की रिपोर्ट