वीरपुर थाना के सरौंजा गांव में 65 वर्षीय वृद्ध की मौत,ग्रामीणों में तरह तरह की चर्चा

DNB Bharat Desk

डीएनबी भारत डेस्क 

बेगूसराय जिले के वीरपुर थाना क्षेत्र के पर्रा पंचायत के वार्ड नं 4 सरौंजा गांव में एक 65 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गयी । मौत के बाद ग्रामीणों में तरह तरह की चर्चा है। नेचुरल है या पीट पीट कर हत्या की गयी।। घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष समरेंद्र कुमार दलवल के साथ मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया है।

वीरपुर थाना के सरौंजा गांव में 65 वर्षीय वृद्ध की मौत,ग्रामीणों में तरह तरह की चर्चा 2इस संबंध में थानाध्यक्ष समरेंद्र कुमार ने बताया कि प्रथमदृष्टया मृतक के शरीर पर कहीं भी चोट चाट या जख्म के निशान नहीं मिले हैं। वैसे पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। वहीं कुछ ग्रामीणों ने बताया कि मृतक 65 वर्षीय वृद्ध भोला सहनी बराबर बिमार रहा करते थे इस लिए नेचुरल मौत हुआ है। और आज परीवारीक लोगों के साथ भी कुछ कहा सुनी हुई थी। वहीं कुछ लोगों ने यह भी बताया कि एक ग्रामीण से पैसे की लेन देन को लेकर कुछ कहा सुनी हुई थी।

- Sponsored Ads-

इस संबंध में मुखिया अस्जद मल्लीक,समीती बब्लु सहनी ने भी भोला सहनी की मौत पीट पीट कर किए जाने की अपवाहो से संबंधित बातों को खंडन करते हुए कहा ऐसी कोई भी घटनाएं मेरे गांव में नहीं घटी है गांव में अन्य दिनों की तरह अमन चैन से ग्रामीण हैं। उक्त दोनों जंनप्रतिनिधीयों ने अपवाह फैलाने वालों से ग्रामीणों को सावधान रहने की अपील को किया है। मौके पर दर्जणों ग्रामीण मौजूद थे।

बेगूसराय वीरपुर संवादाता गोपल्लव झा की रिपोर्ट

Share This Article