बेगूसराय में बेखौफ अपराधियों ने हथियार के बल पर एक किराना व्यवसाई से सत्रह हजार रुपए का किया लूट

DNB Bharat Desk

- Sponsored Ads-

बेगूसराय में बीते शाम बेखौफ अपराधियों ने एक बड़ी घटना को अंजाम देते हुए हथियार के बल पर एक किराना व्यवसाई से सत्रह हजार रुपए लूट लिए तथा लूटपाट के दौरान अपराधियों ने  व्यवसाई को पिस्टल के बट से पीट-पीटकर घायल कर दिया। घटना नगर थाना क्षेत्र के पावर हाउस चौक की है। पीड़ित व्यवसाई की पहचान बीरपुर थाना क्षेत्र के रामपुर बहुआरा निवासी लालो कुमार के रूप में की गई है।

लालो कुमार ने बताया कि वह अपने तराजू को ठीक करने के लिए बेगूसराय आया हुआ था और इसी क्रम में उसने एटीएम से दस हजार रुपए निकाले थे । लालो कुमार ने बताया कि एटीएम से ही पैसा निकालने के बाद अपराधियों ने उसका पीछा करना शुरू किया और पावर हाउस के समीप घेर लिया तथा रुपए की छिनतई करने लगा। लेकिन जब उसने इसका विरोध किया तो सरेआम अपराधियों ने पीट-पीटकर घायल कर दिया । लालो कुमार ने बताया कि तीन की संख्या में अपराधी थे जिनमें दो उसके ग्रामीण जितेंद्र ठाकुर एवं पंकज ठाकुर थे वहीं तीसरे अपराधी को वह नहीं पहचान पाया।


बेगूसराय में बेखौफ अपराधियों ने हथियार के बल पर एक किराना व्यवसाई से सत्रह हजार रुपए का किया लूट 2पीड़ित लालो महतो ने बताया कि सभी आरोपी शराब एवं ड्रग्स का कारोबार करते हैं। घटना के वक्त लोगों ने बीच बचाव करने की कोशिश की लेकिन अपराधियों ने जैसे ही पिस्टल लहराना शुरू किया धीरे-धीरे लोग वहां से अलग होते चले गए। बाद में स्थानीय लोगों ने घायल व्यवसाई को सदर अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उसका इलाज चल रहा है।

Share This Article