भगवानपुर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक ई-रिक्शा से की करवाई
डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के भगवानपुर- बनवारीपुर पथ पर मिडिल स्कूल मेहदौली के समीप भगवानपुर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक ई-रिक्शा से 30 लीटर देशी शराब बरामद किया गया है। साथ ही दो कारोबारी को गिरफ्तार किया।इस संबंध में थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान ई-रिक्शा से 30 लीटर देसी शराब बरामद किया गया है।
साथ ही ई-रिक्शा पर शराब के साथ बैठे दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।गिरफ्तार लोगों की पहचान थाना क्षेत्र के गेहुंनी गांव निवासी स्वर्गीय विजय पासवान के पुत्र राजकुमार व कादराबाद गांव निवासी विनोद साह के पुत्र राजा कुमार के रूप में हुई है।
थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि गिरफ्तार उपरोक्त दोनों व्यक्ति पूर्व से शराब धंधेबाज रहा है। उन्होंने शराब व ई-रिक्शा को जप्त कर लिया है। वहीं मद्यनिषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
बेगूसराय भगवानपुर संवाददाता गणेश प्रसाद की रिपोर्ट