डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय में नाव कोठी थाने की पुलिस ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए जिले के टॉप 20 अपराधियों में शामिल एवं इनामी अपराधी गौरव कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया है । गौरव कुमार सिंह पर सिर्फ नाव कोठी थाने में ही हत्या, लूट, आर्म्स एक्ट एवं शराब के आधे दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। बखरी डीएसपी कुंदन कुमार ने बताया कि बेगूसराय के एसपी मनीष को सूचना मिली थी कि कुख्यात अपराधी गौरव कुमार सिंह अपने घर आया हुआ है।
इसी सूचना के आधार पर एसपी मनीष के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया और जब टीम ने नावकोठी थाना क्षेत्र के पहसारा में छापेमारी की तो पुलिस को देखते ही गौरव कुमार सिंह फरार होने की कोशिश करने लगा। लेकिन पुलिस बल ने तत्परता दिखाते हुए खदेड़ कर उसे पकड़ लिया। डीएसपी कुंदन कुमार ने बताया कि हाल के दिनों में एक दूध कारोबारी से लूट के मामले में भी गौरव कुमार सलिप्त था तथा लंबे समय से एसटीएफ एवं जिला पुलिस को इसकी तलाश थी। फिलहाल पुलिस इसे बड़ी कामयाबी मान रही है ।
डीएनबी भारत डेस्क