भारी मात्रा में हथियार व गोली की बरामद
डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है जहां अलग-अलग थाना क्षेत्र से 6 कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया है। वही कुख्यात अपराधी के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोली भी बरामद की गई है। घटना के संबंध में बेगूसराय एसपी मनीष कुमार ने बताया है कि अलग-अलग थाना क्षेत्र से 6 कुख्यात अपराधी एकत्रित होकर किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के फिराक में थे।
तभी इसकी सूचना पुलिस को लगी। पुलिस ने टेक्निकल अनुसंधान के आधार पर अलग-अलग थाना क्षेत्र में छापेमारी की गई। जिसमें 6 कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया गया है।वही अपराधी के पास से तीन देसी कट्टा, कई जिंदा कारतूस मोटरसाइकिल सहित सामान बरामद की गई है।
एसपी मनीष कुमार ने बताया है कि सभी अपराधी पर हत्या लूट सहित कई संगीन मामला दर्ज है। गिरफ्तार अपराधी की पहचान मयंक कुमार किशन कुमार रोहित कुमार राहुल कुमार सुमन कुमार अमित कुमार के रूप में की गई है।
डीएनबी भारत डेस्क