नालंदा-राजद पर पलटवार कर कहा मंत्री डॉ सुनील चुनावी साल में लाइम लाइट में आने के लिए विपक्ष कुछ भी बोल सकता है

DNB Bharat Desk

- Sponsored Ads-


नालंदा-बिहार सरकार के वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ. सुनील कुमार ने अपने क्षेत्र में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए विकास कार्यों की रफ्तार तेज कर दी है। इसी कड़ी में उन्होंने लगभग 69 लाख रुपये की लागत से पथ निर्माण कार्य का शुभारंभ किया।

नालंदा-राजद पर पलटवार कर कहा मंत्री डॉ सुनील चुनावी साल में लाइम लाइट में आने के लिए विपक्ष कुछ भी बोल सकता है 2बिहार शरीफ में बिजली की समस्या को लेकर डॉ. सुनील ने बिजली विभाग के अधिकारियों को फटकार लगाते हुए सुचारू आपूर्ति बहाल करने के निर्देश दिए।तेजस्वी पर हमले को लेकर उन्होंने कहा कि चुनावी साल में विपक्ष केवल लाइमलाइट में आने के लिए बयानबाजी कर रहा है, लेकिन जनता “जंगलराज” के मकड़जाल में नहीं फंसेगी।

नालंदा-राजद पर पलटवार कर कहा मंत्री डॉ सुनील चुनावी साल में लाइम लाइट में आने के लिए विपक्ष कुछ भी बोल सकता है 3वहीं गयाजी में एंबुलेंस में युवती से हुए गैंगरेप पर उन्होंने कहा, “अपराध कहीं भी हो सकता है, लेकिन बिहार में अपराधी 24 घंटे के अंदर पकड़े जाते हैं। 2005 से पहले अपराधी बेखौफ थे, आज स्थिति अलग है।”चिराग पासवान के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा, “हमारे बीच मतभेद हो सकते हैं, लेकिन हम पांच पांडव की तरह एकजुट हैं।

Share This Article