बीएओ बनने पर भावना चौधरी को बधाई देने वालों का लगा तांता
डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले के बरौनी प्रखण्ड मुख्यालय स्थित ई किसान भवन बरौनी में लगभग एक वर्षों से सहायक तकनीकी प्रबंधक आत्मा के पद पर कार्यरत एटीएम भावना चौधरी बीपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण होकर बनीं बीएओ। भावना चौधरी बीपीएससी परीक्षा में आरक्षित श्रेणी से 75वां रैंक लाकर स्थान बनाई है। एटीएम आत्मा भावना चौधरी बेगूसराय जिले के फुलवरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बारो स्थित वार्ड संख्या -13 ,चकहकिम टोला निवासी ओमप्रकाश चौधरी की पुत्रवधू और भारतीय रेल में अभियंता आदित्य राज की 29 वर्षीय पत्नी हैं।
भावना चौधरी की वैवाहिक जीवन 2022 से आरम्भ हुई थी।पर इन्होंने कृषि विभाग में नौकरी में रहते हुए शिक्षण कार्यों को प्राथमिकता दी और उसका परिणाम रहा कि वह एटीएम से बीएओ की सफ़र बीपीएससी की पहली प्रयास में ही तय कर ली। भावना चौधरी बतातीं हैं कि उनकी प्रारम्भिक शिक्षा केन्द्रीय विद्यालय गया, +2 की शिक्षा कॉलेज रोड रोटरी केंपस से तथा कृषि स्नातक डा राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय पूसा समस्तीपुर से उत्तीर्ण हैं और स्नातकोत्तर की शिक्षा बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर भागलपुर से उत्तीर्ण हैं। उन्होंने कहा कि 2009 में मैट्रिक परीक्षा, 2011 में अन्तर स्नातक, 2019 में कृषि स्नातक और 2021 में स्नातकोत्तर उत्तीर्ण हुए हैं।
वह बताती हैं कि अविवाहित अवस्था में पिता अशोक चौधरी तथा वैवाहिक बंधन में बंधने पर पति अभियंता आदित्य राज ने अभिन्न सहयोग रहा है। विपरित से विपरीत परिस्थितियों में भी यह सब हमारे शिक्षा को जारी रखा। वहीं इनके इस उपलब्धि पर ई किसान भवन बरौनी में काफी खुशनुमा माहोल बना हुआ है। वहीं बीपीएससी उत्तीर्ण होकर बीएओ बनने पर भावना चौधरी को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। बधाई देने वालों में नवप्रौन्नत एसएओ सह बरौनी बीएओ विजय कुमार सिंह, आत्मा अध्यक्ष विजय कुमार राय, बीटीएम कुन्दन कुमार, कृषि समन्वयक निकेश कुमार, नवीन कुमार, राजीव कुमार, अजीत वर्मा, राजकिशोर सिंह,
एटीएम ज्ञानेश्वर कुमार, लेखापाल अभिमन्यु कुमार, कृषि सलाहकार श्याम कुमार, राज कुमार, मकरंद कुमार, मिथलेश कुमार, रश्मि प्रभा, संतोष कुमार, विजय दास, रॉकी कुमार, केशव कुमार ,डाटा एंट्री ऑपरेटर विनिता कुमारी सहित अन्य ने बधाई दी। वहीं भावना चौधरी के संदर्भ में बीएओ विजय कुमार सिंह बतलाते हैं कि वह काफ़ी सौम्य स्वभाव की कर्मठ और मेहनती तथा आज्ञाकारी कर्मी रही है। वह अल्प समय में ही किसानों एवं कृषि पदाधिकारियों तथा कर्मियों के बीच छा गई थी। इन्होंने अपने मेहनत का लोहा मनवाया और हम-सब पर अपना अमिट छाप छोड़ी है।
वहीं एटीएम ज्ञानेश्वर कुमार कहते हैं कि वह भूमि, कृषि और कृषकों के उन्नत के लिए सदैव चिन्तन-मनन करती रहतीं हैं और उनका उन्नत कम लागत पर कैसे हो इसको ध्यान में रखती है। वहीं अपनी इस उपलब्धि पर भावना चौधरी कहतीं हैं कि लगनशीलता और कर्मठता से की गई मेहनत का ही फल है कि इतनी कम समय में भी यह सब हमें समझे और ढेरों प्यार दिया। यहां पर मिले स्नेह अविस्मरणीय तो रहेगा ही यह हमें अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने में मार्गदर्शक का काम करेगा।
बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट








