डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के वीरपुर प्रखंड कार्यालय में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को जिला के वरिष्ठ पदाधिकारियों कि अध्यक्षता में प्रखंड में संचालित हो रहे जनकल्याणकारी योजनाओं के पदाधिकारियों, कर्मीयों के साथ बैठक आयोजित किया।

बैठक में योजनाओं के सफल संचालन के लिए शिविर लगाएं जाने, दलित,महा दलित मोहल्ला में लोगों से रूबरू होते हुए उनके लिए 22 तरह के प्राथमिकता के आधार पर अर्हताएं रखने वाले योग्य व्यक्तियों से आवेदन प्राप्त करने, महिलाओं को विशेष रूप जागृत करने हेतु प्रचार रथ पर लगे संचार यंत्रों से संबंधित विषयों पर विस्तार से चर्चा किया गया।
बैठक में वीडियो पंकज कुमार शक्ति धर, सीओ भाई विरेंद्र, सीडीपीओ नीतीश कुमार समेत शिक्षा, स्वास्थ्य, मनरेगा , कल्याण आदि विभागों के पदाधिकारी और कर्मी मौजूद थे।
बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा की रिपोर्ट