डीएनबी भारत डेस्क
राज्य कार्यालय का पत्रांक 3118 दिनांक 10/07/2025 एवं कार्यालय असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी बेगूसराय के ज्ञापांक 1769 दिनांक 24/07/2025के माध्यम से वीरपुर पीएचसी में 31/07/2025 को 10 बजे से 4 बजे अपराह्न तक पहचान सह दिव्यांगता प्रमाणीकरण शिविर का आयोजन वितय वर्ष 2025-6 हेतु 06 से 18 आयू वर्ग के दिव्यांग बच्चों को पहचान कर प्रमाणीकरण हेतु फिजियोथैरेपिस्ट संजीव कुमार एवं आॅडियोलोजिस्ट अंकिता कुमारी को पत्र के माध्यम से प्रतिनियुक्त किया गया था।

आयोजित शिविर से संबंधित खबर कवरेज करने जब 12 बजे स्थानीय पत्रकार वहां पहुंचते हैं तो ओपीडी चल रहा था, नाम इंट्री हो रहा था,चिकित्सक रोगी को देख रहे थे।दवा वितरण हो रहा था। लेकिन शिविर आयोजित नहीं था।लाल रंग के टी शर्ट पहने हुए जब एक सज्जन से इस संबंध में पुछ ताछ किए तो पता चला कि वे यहां के स्वास्थ्य प्रबंधक हैं। उन्होंने बताया कि दिव्यांग जनों का नाम इंट्री हो रहा है। डाक्टर नहीं आए हैं।आने पर जांच किया जाएगा।
जो दो बजे तक अपने कर्तव्यों और उत्तर दायित्व से विमुख रहे। जिससे दिव्यांग जनों समेत अभिभावकों को भारी परेशानीयों से गुजरना पड़ रहा था। मौके पर मौजूद दिव्यांग/ अभिभावक अस्मिता कुमारी,नन्दनी देवी चांदनी देवी,प्रदिप कुमार,रंजू देवी आदि लोगों ने बताया कि 10 बजे से शिविर आयोजित किया जाना था।2 बज गए हैं डॉ लोग नहीं आए हैं। बच्चे परेशान कर रहे हैं।
जब 3,55 बजे खबर कवरेज करने स्थानीय संबाद दाता फिर पहुंचते हैं तो आयोजित शिविर में नामित लोग अपने गंतव्य कि ओर जा चुके थे। ऐसा वहां के कर्मीयों के द्वारा बताया गया। हैं एक चिकित्सक लेप्टौप पर कुछ लोड कर रहे थे। उन्होंने बताया कि 17 लोगों को जांच किया गया है।
बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा की रिपोर्ट