अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बी.एड कॉलेज की प्राचार्य का प्रेरणादायक संबोधन

DNB Bharat Desk

- Sponsored Ads-

भगवानपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कमला भुबनेश्वर बी.एड चंदौर   के प्रांगण में आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया । अंतराष्ट्रीय महिला दिवस 2025 की थीम एक्सेलरेट एक्सन है । जिसका उद्देश्य महिलाओं के अधिकारों और लैंगिक समानताओं को बढ़ावा देना है । 22 जनवरी से 8 मार्च तक चल रहे इस पखवाड़े का समापन 8 मार्च को अंतराष्ट्रीय महिला दिवस मनाकर किया गया ।

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बी.एड कॉलेज की प्राचार्य का प्रेरणादायक संबोधन 2प्राचार्य डॉ राजीव राय के मार्गदर्शन में तथा शिक्षकगण रणधीर कुमार, प्रभात कुमार, नीतीश कुमार,  डॉ सुनील कुमार यादव, डॉ प्रियंका यादव, शिवब्रत शुक्ला, डॉ अमिता कुमारी के नेतृत्व में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें कॉलेज के प्राचार्य डॉ राजीव राय ने अपने प्रेरणादायक भाषण से सभी को उत्साहित किया। अपने संबोधन में उन्होंने महिलाओं की शिक्षा, सशक्तिकरण और समाज में उनकी भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा, “महिला सशक्तिकरण केवल एक नारा नहीं, बल्कि एक आंदोलन है। शिक्षित महिलाएँ ही सशक्त समाज की नींव रखती हैं।

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बी.एड कॉलेज की प्राचार्य का प्रेरणादायक संबोधन 3 हमें बेटियों को न केवल शिक्षित करना चाहिए, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर और आत्मविश्वासी बनाने के लिए अवसर भी देने चाहिए।”उन्होंने कहा कि शिक्षक और शिक्षा संस्थान महिलाओं को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। आज की नारी केवल घर तक सीमित नहीं है, बल्कि विज्ञान, प्रौद्योगिकी, राजनीति, खेल और व्यवसाय जैसे हर क्षेत्र में अपनी पहचान बना रही है । इस अवसर पर कॉलेज के शिक्षक- प्रशिक्षु द्वारा महिलाओं के सम्मान में भाषण तथा बाल विवाह, लैंगिक विभेदता का दर्शाने वाले प्रेरणादायक नाटक प्रस्तुत किये गये साथ ही इस अवसर पर शिक्षक- प्रशिक्षुकों  द्वारा महिला जागरूकता रैली कॉलेज प्रांगण से मधेपुरा तक निकाली गयी ।

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर डीएलएड – 2024-26 के शिक्षक प्रशिक्षु मो दिलशान आरजू जिसने पहले भी 28 फरवरी विज्ञान दिवस के अवसर पर फ्लाइंग चंद्रयान-3 मॉडल बनाया था । उन्हीं के द्वारा  महिला दिवस के अवसर पर अपनी रचनात्मकता और कला को दिखाते हुए जेंडर समानता का मॉडल बनाया गया  जिसके माध्यम से लैंगिक भेदभाव को दर्शाया गया । प्राचार्य डॉ राजीव राय के द्वारा कॉलेज की महिला सहकर्मी डॉ० अमिता कुमारी, डॉ० प्रियंका यादव, अंकिता कुमारी को पुस्तक तथा पेन देकर सम्मानित किया ।

कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य डॉ राजीव राय ने सभी की उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार से सम्मानित किया तथा महिलाओं के प्रति सम्मान और समानता की भावना को अपनाने का आह्वान किया । उन्होंने कहा कि जब महिलाएँ आगे बढ़ेंगी, तभी समाज और देश प्रगति करेगा ।

Share This Article