डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के तेयाय ओपी की पुलिस ने सड़क दुर्घटना में घायल एक व्यक्ति को स्वास्थ्य केंद्र तेघड़ा इलाज के लिए पहुंचाया।इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। इस संबंध में तेयाय ओपी अध्यक्ष नूतन कुमारी ने बताया कि मृत व्यक्ति की पहचान समस्तीपुर जिला के मोहद्दीनगर थाना क्षेत्र धर्मपुर गांव निवासी प्रभा पासवान के पुत्र पप्पू पासवान के रूप में की गई है

बताया जाता है कि उक्त युवक अपने गांव धरमपुर से तकिया पंचायत अपने रिश्तेदार के यहां किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आ रहा था। इसी क्रम में तेघड़ा अतरुआ मुख्य पथ पर छतरी टोल मोड के पास दुर्घटनाग्रस्त होकर गिर पड़ा था। जिसे गश्ती दल द्वारा सड़क से उठा कर हॉस्पिटल पहुंचाया गया जहां ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
बेगूसराय भगवानपुर संवाददाता गणेश प्रसाद की रिपोर्ट