जलकुंभी शिल्प परियोजना की शुरुआत केंन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने की

DNB Bharat Desk

बेगूसराय-केंद्र एवं राज्य सरकार के द्वारा कई ऐसी योजनाएं चलाई जा रहे हैं जो महिला उत्थान से संबंधित हैं और खासकर जीविका दीदियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई प्रयास किया जा रहे हैं । इसी कड़ी में जलकुंभी शिल्प परियोजना की शुरुआत की गई है, जिसका उद्घाटन आज केंद्र सरकार के मंत्री गिरिराज सिंह ने किया। तेघड़ा अनुमंडल के लखनपुर गांव से इस योजना की शुरुआत की गई है।

- Sponsored Ads-

इस मौके पर बिहार सरकार के खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता एवं बेगूसराय सदर के विधायक कुंदन कुमार भी मौजूद रहे। देखा जाए तो जलकुंभी को आज तक बेकार की वस्तु मानी गई थी तथा इसे जल को दूषित करने वाला बताया गया था। लेकिन अब जलकुंभी के माध्यम से भी कमाई की जाएगी। ऐसी योजना की शुरुआत की गई है और इसके लिए महिलाओं को प्रशिक्षित भी किया जा रहा है।

जलकुंभी शिल्प परियोजना की शुरुआत केंन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने की 2जलकुंभी के द्वारा बनाए जा रहे वस्तुओं में घरेलू उपयोग के कई सामान उपलब्ध है जो दिखने में भी काफी आकर्षक नजर आते हैं। तथा उनकी बाजार में कीमत भी बहुत कम बताई गई है । इससे एक तरफ जहां महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में सहायता मिलेगी वहीं जल एवं प्रकृति को भी इससे लाभ होगा । इस योजना की शुरुआत को लेकर महिलाओं में भी काफी खुशी देखी जा रही है।

Share This Article