पंचायतों में उपलब्ध राशि को शीघ्र खर्च करें – बीपीआरओ

DNB BHARAT DESK

- Sponsored Ads-

बेगूसराय जिले के खोदावंदपुर में नव वर्ष में पहली बार प्रखंड मुख्यालय स्थित कर्पूरी सभागार में पंचायत के विकास कार्यों का समीक्षा बैठक आयोजित किया गया। बैठक की अध्यक्षता बीडीओ नवनीत नमन ने किया। बैठक की शुरुआत सर्वप्रथम नव पदस्थापित बीपीआरओ सुजीत कुमार के साथ पंचायत के मुखिया एवं पंचायत सचिवों का परिचय पात्र के साथ आरंभ हुआ। समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए बीडीओ ने कहा अब आपको नया प्रभारी बीपीआरओ सुजीत कुमार जी मिल गए हैं। हम सब मिलकर पंचायत एवं प्रखंड के विकास योजनाओं को गति प्रदान करें और नव वर्ष में नए उत्साह के साथ पंचायतव प्रखंड के  सर्वांगीण विकास के लिए अभी से जी जन से जुट जाएं।

बीपीआरओ सुजीत कुमार ने समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुएकहा बेगूसराय जिला में माननीय मुख्यमंत्री के प्रस्तावित विकास यात्रा को लेकर लंबित विकास योजनाओं को शीघ्र पूरा करने तथा उपलब्ध राशि से चयनित विकास योजनाओं का प्राकलण तैयार कर योजना का कार्यआरंभ करें हमारा पूर्ण सहयोग रहेगा।सरकार से प्राप्त आदेश के आलोक में सभी पंचायत सचिव माननीय मुखिया जी के सहयोग से अपने-अपने पंचायत में लंबित पड़े तमाम विकास योजनाओं का क्रियान्वयन सुनिश्चित करें तथा अब तक जो राशि खर्च नहीं किया गया है पंचायत में यूं ही रखे हुए हैं उन्हें अभिलंब विकास योजनाओं पर खर्च करें और प्रगति रिपोर्ट से प्रखंड पंचायत कार्यालय को अवगत कराना सुनिश्चित करें ।

पंचायतों में उपलब्ध राशि को शीघ्र खर्च करें - बीपीआरओ 2उन्होंने मुखिया लोगों को अआस्वस्थ किया कि आप लोग पूर्ण मनोयोग से पंचायत के विकास योजनाओं में लग जाए। हमारा संपूर्ण सहयोग आपके साथ है। जहां कहीं भी व्यवधान होगा हम लोग आपस में बैठकर समाधान करके विकास कार्यों को गति देंगे ।पंचायत में विकास योजनाओं को गति प्रदान करना ही हम सब का दायित्व है। बैठक में प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष सह मुखिया मेघौल पुरुषोत्तम सिंह सागी पंचायत के मुखिया इरशाद आलम बरियारपुर पूर्वी के मुखिया मोहम्मद मजीद हुसैन बरियारपुर पश्चिम के प्रभारी मुखिया रामचंद्र राकेश फफौत के मुखिया उषा देवी खोदाबंदपुर के मुखिया शोभा देवी दौलतपुर के मुखिया उमा कुमार चौधरी बाड़ा के मुखिया बेबी देवी  पंचायत सचिव चंद्रशेखर पासवान एवं मनीष कुमार कन्या अभियंता एवं डाटा ऑपरेटरभी मौजूद थे।

बताते चलें कि विगत दिनों प्रखंड में पदस्थापित बीपीआरओ अलका कुमारी के द्वारा  पंचायत प्रतिनिधियों के साथ अनबन होने के कारण प्रखंड के पंचायत में विकास का काम पड़ा था ।लंबे अंतराल से अधिकांश पंचायतों में करोड़ों में राशि रखा हुआ था खर्च नहीं हो पा रहा था। जिसकी शिकायत मुखिया लोगों ने जिलाधिकारी से किया था ।जिला अधिकारी के द्वारा आप जाचो प्रांतआरोप सही पाए जाने पर मुख्यमंत्री की संभावित बेगूसराय यात्रा और प्रशासनिक दृष्टिकोण  को ध्यान में रखते हुएबीपीआरओ अलका कुमारी का प्रतिनियोजन 28 दिसंबर 24 के आदेश से जिला पंचायत कार्यालय बेगूसराय कर दिया था। तथा छौंड़ा ही के बीपीआरओ सुजीत कुमार को खोदाबंदपुर में बीपीआरओ का आर्थिक प्रभार ग्रहण करने का आदेश दिया था ।उक्त आदेश के आलोक में छौंड़ा ही बीपीआरओ ने खौदाबंदपुर बीपीआरओ का पदभार ग्रहण करते हुए मुखिया और सचिव के साथ समीक्षा बैठक का आयोजन किया था।

Share This Article