डीएनबी भारत डेस्क
पूर्व केंदीय मंत्री और राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति पारस ने साहेबपुर कमाल प्रखंड मे आयोजित कार्यकर्ता सम्मलेन मे हिस्सा लिया। कार्यकर्ता सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे पशुपति पारस का कार्यकर्ताओं ने गर्म जोशी के साथ स्वागत किया। इस अवसर पर अपने भाषण मे पशुपति पारस ने इशारे इशारे मे केंद्रीय गृह मंत्री अमित पर और चिराग पासवान पर निशाना साथ ही साथ उन्होंने एनडीए को भी आइना दिखाने का काम किया की वो गलतफहमी मे ना रहे की वो उनका हिस्सा है। समय सब कुछ तय करेगा।
वही उन्होने आगामी बिहार बिधानसभा चुनाव पर भी स्पष्ट कर दिया है की उनकी पार्टी 243 सीटों पर भी चुनाव लड़ सकती है। इसके लिए वो संगठन को मजबूत करने के लिए गावं की ओर निकल पड़े है। इस अवसर पर मिडिया सें बात करते हुए पशुपति पारस ने पत्रकारो द्वारा मंच सें अमित शाह के इस्तीफे की मांग करने की बात पूछने पर उन्होने कहाँ की मैंने अमित शाह की इस्तीफा की मांग नहीं की है। हाँ मैंने इतना जरूर कहाँ है की संसद मे जिस तरह सें बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के संबंध में जिस शब्द का प्रयोग किया गया है वो आपत्तिजनक है।
वही 2025 के विधानसभा में चुनाव लड़ने के संबंध में पूछे गए एक सवाल के जवाब में पशुपति पारस ने कहा कि हमारी पार्टी का यह निर्णय है कि हम लोग गावं की ओर चलेंगे और बिहार के 243 सीटों पर अपनी पार्टी के संगठन को मजबूत करेंगे।भविष्य को किसी ने देखा नहीं है जब चुनाव आएगा तो पार्टी जो तय करेगी उसे पर पार्टी काम करेंगी। वही बिहार चुनाव मे एनडीए का हिस्सा होने के संबंध मे पूछे जाने पर उन्होने कहाँ की इस संबंध मे मै अभी कुछ कह नहीं सकता आदमी बलवान नहीं होता है समय बलवान होता है। उन्होने आगे कहाँ की सत्य की जीत होती है जो जैसा करेगा वैसा फल देगा भगवान ये है गीता का ज्ञान। अंत मे सत्य की विजय होती है। पशुपति पारस का अंतिम बयान किस ओर था इसके कई मायने निकाले जा रहे है।
डीएनबी भारत डेस्क