ए.पी.एस.एम. कॉलेज बरौनी में कार्यशाला का हुआ आयोजन

DNB Bharat Desk

डीएनबी भारत डेस्क

- Sponsored Ads-

 दिनांक 23 अगस्त को अयोध्या प्रसाद सिंह स्मारक महाविद्यालय में स्नातक प्रथम सेमेस्टर में नामांकित छात्र-छात्राओं के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया गया । जिसमें कार्यक्रम का मुख्य बिंदु सीबीसीएस पाठ्यक्रम था। कार्यक्रम में सभी विषयों के पाठ्यक्रम की समुचित जानकारी संबंधित विषय के विशेषज्ञों के द्वारा प्रदान की गई, कार्यशाला का आयोजन महाविद्यालय के सभागार में किया गया।

 ए.पी.एस.एम. कॉलेज बरौनी में कार्यशाला का हुआ आयोजन 2इसमें सभी विभाग के विभागाध्यक्ष महाविद्यालय के प्रधानाचार्य एवं छात्र संगठन के पूर्व विश्वविद्यालय अध्यक्ष अलोक कुमार उपस्थित रहे, सभागार में हजारों की संख्या में छात्र एवं छात्र मौजूद थे, इस कार्यक्रम में हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ सुशील कुमार के द्वारा आंतरिक एवं वाहय परीक्षा मूल्यांकन सहित प्रायोगिक परीक्षा के विषय में समुचित जानकारी प्रदान की गई,

 ए.पी.एस.एम. कॉलेज बरौनी में कार्यशाला का हुआ आयोजन 3कार्यक्रम में उपस्थित एनएसएस प्रभारी डॉ रामागार प्रसाद ने भी एनएसएस के विषय में जानकारी साझा की साथी कार्यक्रम में एनसीसी के विषय में भी जानकारी प्रदान की गई इस कार्यक्रम में मौजूद प्राध्यापक ध्रुवदेव कुमार ने भी राजनीतिक विज्ञान के पाठ्यक्रम के विषय में जानकारी दी। कॉलेज के प्रधानाचार्य के द्वारा महाविद्यालय परिवार की ओर से सभागार में उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं का स्वागत किया और यह बताया गया कि कॉलेज में 75% उपस्थिति अनिवार्य है। इस कार्यक्रम के मंच का संचालन हिंदी विभाग के प्राध्यापक डॉक्टर नंदकिशोर पंडित के द्वारा किया गया कार्यशाला संचालन के दौरान इन्होंने अपनी वाणी से कार्यक्रम का माहौल बनाए रखा।

 ए.पी.एस.एम. कॉलेज बरौनी में कार्यशाला का हुआ आयोजन 4कार्यशाला का आयोजन कालेज प्रधानाचार्य डॉक्टर नंद कुमार के अध्यक्षता में की गई, कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन डॉक्टर चंदन कुमार रसायन विज्ञान के प्राध्यापक के द्वारा दिया गया, कार्यशाला के समाप्ति के उपरांत सभी छात्र-छात्राओं को अपने-अपने विभाग में जाने एवं वर्ग में शामिल होने को कहा गया।

Share This Article