परिजनों में छाया मातम
डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय में शादी की खुशी उस वक्त मातम में बदल गई जब तिलक का सामान पहुंचा कर लौट रहे दो युवक हादसे का शिकार हो गई। जिसमे एक की मौके पर मौत हो गई जबकि दुसरे का गंभीर हाल में इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है। बताया जा रहा की हादसा उस वक्त हुआ जब दोनों युवक पीकअप की छत पर बैठ कर वापस आ रहे थे तभी दोनों सिमरिया पुल के पास लगे गाटर से टकरा गये। बताया जा रहा है की रात होने की बजह से दोनों युवक गाटर को नहीं देख पाए वही पीकअप चालक तेज गति से गाड़ी चला रहा था।
जिससे दोनों मौके पर ही गाड़ी में ही गिर गये। जिसमे एक की मौत हो गई जबकि दुसरा जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। मृतक की पहचान मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के तरैया गावं के रहने वाले मोहमद मोईन के बीस वर्षीय पुत्र मोहमद शाकिर जबकि घायल की पहचान मोहमद मेराज के लगभग बीस वर्षीय पुत्र मोहमद अमन के रूप में हुई है। घटना के संबंध में वार्ड सदस्य तीन के वार्ड सदस्य मोहमद दिलसाद ने बताया की गावं में आज लड़की की बारात आने वाली थी, इसके पहले मंगलवार की रात हथिदह थाना क्षेत्र के मरांची में सभी लोग तिलक का सामान पहुँचाने पिकअप से गए थे।
देर रात लौटने के दरमयान दोनों युवक जो पीकअप के छत पर बैठे थे सिमरिया पुल के पास लगे गाटर से टकरा गये। जिससे एक की मौत हो गई वही एक की हालत गंभीर बनी हुई है। दोनों रिस्ते में भाई लगते है। घटना के सामने आने के बाद गावं में मातमी सन्नाटा पसर गया है वही शादी की खुशी मातम में बदल गई है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कारवाई में जुट गई है।
डीएनबी भारत डेस्क