बछवाड़ा एनएच 28 पर ट्रक की टक्कर से स्कूटी सवार पुत्र की मौत, पिता गंभीर रूप से घायल

DNB Bharat Desk

बेगूसराय जिले के बछवाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत रानी-दो पंचायत के बेगमसराय गांव के समीप शुक्रवार की दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। एनएच 28 पर एक तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक ने स्कूटी सवार पिता-पुत्र को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में पुत्र की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि पिता की स्थिति गंभीर बनी हुई है।

- Sponsored Ads-

कार्यस्थल से घर लौट रहे थे पिता-पुत्र मृतक की पहचान विशनपुर निवासी रामशरण दास के 25 वर्षीय पुत्र अमर कुमार के रूप में हुई है। वहीं, घायल पिता रामशरण दास का इलाज अस्पताल में चल रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मृतक चमथा पंचायत में न्याय मित्र  के पद पर कार्यरत था। शुक्रवार को वह चमथा से कार्य करके अपने पिता के साथ स्कूटी पर सवार होकर बेगूसराय स्थित अपने घर लौट रहे थे।

बछवाड़ा एनएच 28 पर ट्रक की टक्कर से स्कूटी सवार पुत्र की मौत, पिता गंभीर रूप से घायल 2अज्ञात ट्रक ने पीछे से मारी टक्कर जैसे ही उनकी स्कूटी बेगमसराय गांव के समीप एनएच 28 पर पहुंची, पीछे से आ रहे एक अनियंत्रित अज्ञात ट्रक ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों सड़क पर गिरकर लहूलुहान हो गए। स्थानीय लोगों की सक्रियता से आनन-फानन में दोनों को पास के एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उनकी नाजुक स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल रेफर कर दिया।

बछवाड़ा एनएच 28 पर ट्रक की टक्कर से स्कूटी सवार पुत्र की मौत, पिता गंभीर रूप से घायल 3परिजनों में मचा कोहराम बेगूसराय में इलाज के दौरान पुत्र अमर कुमार ने दम तोड़ दिया। अमर की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई और पूरे गांव में मातम छा गया। घटना की सूचना मिलते ही बिहार स्टेट बार काउंसिल के सदस्य संजीव कुमार, अधिवक्ता विजय कान्त, नीरज कुमार, विशुनदेव भगत, अभिषेक जायसवाल, राजीव कुमार मुन्ना, पंकज कुमार और रामानंद समेत कई गणमान्य लोग अस्पताल पहुंचे। उन्होंने शोकाकुल परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया और इस दुख की घड़ी में सांत्वना दी।

स्थानीय पुलिस मामले की छानबीन कर रही है और घटना के बाद फरार हुए अज्ञात ट्रक की तलाश जारी है।

Share This Article