बेगमसराय गांव के पास ट्रक की टक्कर से विशनपुर के युवक की मौत, पिता अस्पताल में भर्ती
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के बछवाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत रानी-दो पंचायत के बेगमसराय गांव के समीप शुक्रवार की दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। एनएच 28 पर एक तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक ने स्कूटी सवार पिता-पुत्र को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में पुत्र की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि पिता की स्थिति गंभीर बनी हुई है।

कार्यस्थल से घर लौट रहे थे पिता-पुत्र मृतक की पहचान विशनपुर निवासी रामशरण दास के 25 वर्षीय पुत्र अमर कुमार के रूप में हुई है। वहीं, घायल पिता रामशरण दास का इलाज अस्पताल में चल रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मृतक चमथा पंचायत में न्याय मित्र के पद पर कार्यरत था। शुक्रवार को वह चमथा से कार्य करके अपने पिता के साथ स्कूटी पर सवार होकर बेगूसराय स्थित अपने घर लौट रहे थे।
अज्ञात ट्रक ने पीछे से मारी टक्कर जैसे ही उनकी स्कूटी बेगमसराय गांव के समीप एनएच 28 पर पहुंची, पीछे से आ रहे एक अनियंत्रित अज्ञात ट्रक ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों सड़क पर गिरकर लहूलुहान हो गए। स्थानीय लोगों की सक्रियता से आनन-फानन में दोनों को पास के एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उनकी नाजुक स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल रेफर कर दिया।
परिजनों में मचा कोहराम बेगूसराय में इलाज के दौरान पुत्र अमर कुमार ने दम तोड़ दिया। अमर की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई और पूरे गांव में मातम छा गया। घटना की सूचना मिलते ही बिहार स्टेट बार काउंसिल के सदस्य संजीव कुमार, अधिवक्ता विजय कान्त, नीरज कुमार, विशुनदेव भगत, अभिषेक जायसवाल, राजीव कुमार मुन्ना, पंकज कुमार और रामानंद समेत कई गणमान्य लोग अस्पताल पहुंचे। उन्होंने शोकाकुल परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया और इस दुख की घड़ी में सांत्वना दी।
स्थानीय पुलिस मामले की छानबीन कर रही है और घटना के बाद फरार हुए अज्ञात ट्रक की तलाश जारी है।
डीएनबी भारत डेस्क