सोशल मीडिया पर फैल रही खबरें भ्रामक – नगर आयुक्त
डीएनबी भारत डेस्क

बिहारशरीफ स्मार्ट सिटी योजना के तहत नाला रोड पर 40 लाख रुपये की लागत से एक अत्याधुनिक स्मार्ट वॉच टावर का निर्माण किया गया है, जो इलाके में लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बन गया है। हालांकि, सोशल मीडिया पर इस टावर को लेकर यह खबर तेजी से फैल रही है कि यह उद्घाटन से पहले ही खराब हो गया है।
इस मामले में स्थिति स्पष्ट करने के लिए मीडिया की टीम ने नगर आयुक्त दीपक कुमार मिश्रा से बातचीत की। उन्होंने बताया कि नाला रोड पर स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत कई विकासात्मक कार्य किए जा रहे हैं। उसी कड़ी में यह वॉच टावर लगाया गया है, लेकिन यह अब तक पूरी तरह से तैयार नहीं हुआ है।नगर आयुक्त ने बताया स्मार्ट टावर का निर्माण कार्य अभी जारी है। नाला रोड पर अन्य कार्य भी चल रहे हैं।
पूरा काम खत्म हो जाने के बाद ही इसका विधिवत उद्घाटन किया जाएगा। सोशल मीडिया पर इस संबंध में जो खबरें वायरल हो रही हैं, वे पूरी तरह से भ्रामक हैं, और मैं उनका खंडन करता हूं।उन्होंने बताया कि चोरों के द्वारा वॉच टावर की तार चोरी कर ली गई थी जिसके कारण घड़ी काम नहीं कर रहा था
डीएनबी भारत डेस्क