14 अप्रैल को अस्प्ताल चौराहे के पास धरना प्रदर्शन का निर्णय
डीएनबी भारत डेस्क

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा बड़ी पहाड़ी स्थित कार्यालय से बक्फ संसोधन बिल के खिलाफ जुलूस निकालकर अस्प्ताल चौराहे पर बक्फ संसोधन बिल की प्रतियां को जलाया। इस मौके पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेताओ ने बताया की बक्फ संसोधन बिल मुसलमानों के खिलाफ है जिसका हमलोग विरोध कर रहे है,
14 अप्रैल को हमलोग अस्प्ताल चौराहे के पास धरना प्रदर्शन के माध्यम से विरोध करेंगे जब तक यह बिल बापस नही होगा हमलोग विरोध करेंगे क्योंकि सरकार की मंशा है जमीन हड़पने का जो हमलोग कभी बर्दास्त नही करेंगे।
केंद्र की सरकार सबका साथ सबका सम्मान और सबका विकास की बात करती है लेकिन वक्फ बिल कानून लाकर इन सभी बातों को झूठा साबित कर दिया. कोई मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी सेकुलर होने की बात करते हैं लेकिन इस वक्फ बिल को साथ देकर उन्होंने भी अपने आप को गलत साबित कर दिया है।
डीएनबी भारत डेस्क