रहूई थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव की घटना
डीएनबी भारत डेस्क
नालंदा जिले के रहूई थाना क्षेत्र अंतर्गत रघुनाथपुर गांव के वार्ड नंबर तेरह में चोरों ने बंद पड़े आठ घरों को निशाना बनाकर बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। घटना के बाद गांव में आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों ने रात्रि गश्ती पर सवाल उठाते हुए पुलिस की कार्यशैली पर नाराजगी जताई है।

जिन घरों में चोरी हुई है, उनके परिवार रोजगार व अन्य कारणों से बाहर रहते हैं। इसी का फायदा उठाकर चोरों ने ताले तोड़कर घरों में रखे नकदी, जेवरात, कीमती सामान व घरेलू वस्तुओं पर हाथ साफ कर दिया।ताला टुटा हुआ देख ग्रामीणों को चोरी की घटना की जानकारी हुई.सभी घरों को छोड़कर प्रदेश मे काम करते है.पीड़ित के पड़ोसी ने बताया कि घरों के मुख्य दरवाजे के ताले तोड़े गए हैं और अलमारियों व बक्सों को खंगालकर कीमती सामान चुरा लिया गया है। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार चोरी में हुए सामानों की कीमत लाखों में बताई जा रही है, हालांकि सटीक आकलन पीड़ितों के आने के बाद ही हो सकेगा।
घटना के बाद ग्रामीणों ने पुलिस गश्ती व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है और सभी आठ घरों को सील कर दिया। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर सुराग जुटाने का प्रयास शुरू कर दिया है और जल्द ही अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है।
डीएनबी भारत डेस्क