मिडिल स्कूल में गैस सुरक्षा शिविर आयोजित, छात्रों और रसोइयों को दिए गए सुरक्षा के ‘पांच मंत्र

DNB Bharat Desk

रसोई में एलपीजी सिलेंडर का इस्तेमाल हर घर की जरूरत है। लेकिन लापरवाही बड़ा हादसा बन सकती है। इसी संदेश को लेकर स्थानीय भारत गैस एजेंसी दुर्गा गैस इंटरप्राइजेज ने आज दिनांक 22 जनवरी 2022 को मध्य विधालय ताजपुर में गैस सुरक्षा शिविर का आयोजन किया।

- Sponsored Ads-

इसमें 9वी एवं 10वी क्लास के छात्र- छात्राओं , स्कूल में मध्यान भोजन बनाने वाली रसोइया ,सहायिका  एवं स्कूल के  शिक्षकों को खाना बनाने के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों और सुरक्षा पाइप की अहमियत पर जानकारी दी गई। एजेंसी के प्रोपराइटर स्नेह कौशिक ने भारत पेट्रोलियम कंपनी इसके इतिहास एवं वर्तमान परिदृश्य में ग्राहकों के मध्य गैस  सुरक्षा एवं गैस के उपयोग संबंधित जानकारी दी।उन्होंने छात्र छात्राओं को बताया कि आप आज सीखेंगे तो कल अपने घर और समाज को सुरक्षित रखेंगे।

मिडिल स्कूल में गैस सुरक्षा शिविर आयोजित, छात्रों और रसोइयों को दिए गए सुरक्षा के 'पांच मंत्र 2दुर्गा गैस इंटरप्राइजेज के मैनेजर बबलू कुमार,रंजीत कुमार, डिलीवरी मेन मुकेश शर्मा ने सुरक्षा शिविर में मौजूद लोगों को सुरक्षा के पांच मंत्र बताए। उन्होंने कहा कि गैस सिलेंडर को हमेशा सीधा खड़ा रखें और इसेचूल्हे से कम से कम डेढ़ मीटर दूर रखें। रसोई में गैस की गंध आने पर तुरंत रेग्युलेटर बंद करें, खिड़कियां खोलें और किसी भी बिजली के स्विच का इस्तेमाल न करें। विशेषज्ञों ने बताया कि साधारण रबर पाइप जल्दी खराब हो जाती है, जबकि वीआइएस प्रमाणित नारंगी रंग की सुरक्षा पाइप पांच साल तक सुरक्षित रहती है। इसमें स्टील की जाली और अग्निरोधक कोटिंग होती है, जो इसे फटने या चूहों से खराब होने से बचाती है।

मिडिल स्कूल में गैस सुरक्षा शिविर आयोजित, छात्रों और रसोइयों को दिए गए सुरक्षा के 'पांच मंत्र 3एजेंसी ने उपभोक्ताओं से अपील की कि वे समय-समय पर गैस कनेक्शन की जांच जरूर कराएं एवं अपना आधार आधारित बायोमैट्रिक केवाईसी जरूर करवाएं। गैस लिकेज होने पे आपातकालीन नंबर 1906 के संदर्भ में भी उपस्थित लोगों जानकारी दी गई । सुरक्षा शिविर के अंत में इन्हीं जानकारियों से सम्बन्धित एक क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया एवं विजेताओं को पुरस्कार वितरण किया गया। साथ ही वहां मौजूद सभी छात्र छात्राओं एवं अन्य लोगों के बीच गैस सुरक्षा से सम्बन्धित पंपलेट  एवं कलम का वितरण किया गया।

Share This Article