घटना सिंघौल थाना क्षेत्र के बगवाड़ा की है।
डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय में शराब माफिया का एक बार फिर बोलबाला देखने को मिला। जहां शराब बेचने से मना करने पर शराब माफिया ने घर में घुसकर पूरे परिवार पर हमला बोल दिया। इससे भी मन नहीं भरा तो शराब माफिया ने घर में जमकर तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया। वही शराब माफिया के हमले से महिला पुरुष समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना सिंघौल थाना क्षेत्र के बगवाड़ा की है।
इस घटना के संबंध में घायल कुंदन कुमार ने बताया है कि गांव के रहने वाले शराब माफिया खुलेआम शराब बेचने का काम करता है। उन्होंने बताया है कि जब बीती रात बेच रहा था। तभी इसका विरोध किया उसी से नाराज होकर शराब माफियाओं ने घर पर हमला बोल दिया। और जमकर घर में तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया। उन्होंने बताया है कि शराब माफिया इतना उत्पाद मचाया की एक तरफ से पहले सभी लोगों को पीटना शुरू किया।
पिटाई करने के बाद शराब माफिया ने घर में जमकर तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया है। वही इस घटना के बाद पीड़ित परिवार ने सिंघौल थाना पुलिस को सूचना दी। मौके पर सिंघौल थाने की पुलिस पहुंचकर पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। फिलहाल इस घटना के बाद पूरे परिवार डरे सहमे हुए हैं।\
डीएनबी भारत डेस्क