बेगूसराय में मामूली विवाद में पड़ोसी ने महिला और उसके बच्चे के साथ किया मारपीट

DNB Bharat

बेगूसराय जिला के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत जागीर मोहल्ले की घटना।

डीएनबी भारत डेस्क 

बेगूसराय में मामूली बात को लेकर हुए विवाद में एक पक्ष के लोगों ने पड़ोसी के घर में घुसकर जमकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया है। घटना नगर थाना क्षेत्र के जागीर मोहल्ले की है। उक्त घटना में एक महिला एवं उसके दो पुत्र घायल हैं। जिनका सदर अस्पताल बेगूसराय में इलाज चल रहा है।

- Sponsored Ads-

पीड़ित की पहचान नगर थाना क्षेत्र के जागीर मोहल्ले के रहने वाले मो तय्यब की पत्नी शमा खातून एवं उसके दो पुत्र मो शब्बीर एवं मो जाहिद के रूप में की गई है। घटना के संबंध में पीड़ित ने बताया कि जब वह सभी लोग घर में सो गए थे उसी वक्त बाहर से हो हल्ला की आवाज आनी शुरू हुई।

जब मो जाहिद दरवाजा खोलकर बाहर देखने के लिए पहुंचा उसी वक्त पड़ोस में रहने वाले अर्जुन एवं उसके सहयोगी वहां पहुंच गए और वाद विवाद करने लगे। देखते ही देखते दबंग पड़ोसियों ने घर में घुसकर लाठी-डंडे से सभी लोगों को पीटना शुरू कर दिया जिसमें मां एवं दोनों पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। फिलहाल इस घटना के संबंध में नगर थाने में पीड़ित पक्ष की ओर से लिखित रूप से शिकायत की गई है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

बेगूसराय संवाददाता सुमित कुमार बबलू

TAGGED:
Share This Article