बेगूसराय शहर में अनाधिकृत रूप से निजी टेलीकॉम कंपनियों द्वारा लगाये गये वाई-फाई के तारों को हटाने का दिया निर्देश – तुषार सिंगला, जिला पदाधिकारी

DNB BHARAT DESK

जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला द्वारा बेगूसराय शहर अंतर्गत अनधिकृत रूप से निजी टेलीकॉम कंपनियों द्वारा  लगाये गये वाई-फाई के तारों को हटाने का निर्देश दिया गया है । जिला पदाधिकारी द्वारा जिओ फाइबर, एयरटेल एवं रेलटेल  कंपनी के एरिया मैनेजर को इस संबंध में पत्र निर्गत किया है

- Sponsored Ads-

बताते चले की ऐसा प्राय देखा जाता है की बेगूसराय शहर अंतर्गत इन दिनों निजी कंपनियों के वाई-फाई के तार अनाधिकृत रूप से बिजली के खंभे, सरकारी भवन , निजी मकानों एवं अन्य जगहों पर अव्यवस्थित रूप से लटके रहते है जिससे वजह से किसी भी अप्रिय घटना की  संभावना बनी रहती है ।

बेगूसराय शहर में अनाधिकृत रूप से निजी टेलीकॉम कंपनियों द्वारा लगाये गये वाई-फाई के तारों को हटाने का दिया निर्देश – तुषार सिंगला, जिला पदाधिकारी 2निजी कंपनियों के तार यत्र-तत्र लटके रहने  से एक तरफ जहां लोगों की सुरक्षा पर इसका असर पड़ रहा है वहीं दूसरी तरफ  पूरे बेगूसराय शहर की सौंदर्यीकरण पर भी इसका असर देखा जा सकता है।

जिला पदाधिकारी ने सभी तीनों कंपनियों को अविलंब अपने तारों को हटाने का निर्देश दिया है साथ ही समय पर। अव्यवस्थित  तारों को नहीं हटाने की स्थिति मे अनुमंडल पदाधिकारी बेगूसराय सदर एवं नगर आयुक्त नगर निगम को इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश भी दिया गया है ।

Share This Article