डबल मर्डर कांड पर से बेगूसराय पुलिस ने उठाया पर्दा, एक को हिरासत में लेकर कर रही है पूछताछ

DNB Bharat Desk

- Sponsored Ads-

बेगूसराय में एक साथ एक घर से दो भाइयों की अर्थी निकलते ही गांव में जहां मातमी सन्नाटा छा गया वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। वहीं दूसरी ओर पुलिस अधीक्षक मनीष ने साईबर सेल डीएसपी सह प्रभारी सदर डीएसपी टू मो इमरान अहमद, तेघड़ा डीएसपी डा रविन्द्र मोहन प्रसाद, डॉग स्क्वायड टीम एवं भागलपुर, मुंगेर, खगड़िया और बेगूसराय जिले के फॉरेंसिक जांच टीम, इंस्पेक्टर राजेश कुमार, थानाध्यक्ष बरौनी रंजन कुमार ठाकुर , पुलिस अवर निरीक्षक पप्पू कुमार, मो आलमगीर, जितेन्द्र कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी के साथ बरौनी थाना क्षेत्र अंतर्गत घटनास्थल जहां दोनों भाईयों को मौत की घाट उतारा उस स्थल, हरपूर स्थित वस्तु बिहार के पीछे जहां दोनों भाईयों के शवों को फेंका गया था , और जहां जहां घटना से जुड़े साक्ष्यों को छुपाया अथवा फेंका गया था उन सभी स्थानों का गहनता से जांच किया और नमूना संग्रहित किया।

डबल मर्डर कांड पर से बेगूसराय पुलिस ने उठाया पर्दा, एक को हिरासत में लेकर कर रही है पूछताछ 2

वहीं बेगूसराय पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अत्याधुनिक तकनीक एवं सर्विलांस तथा टेक्निकल सेल के सहयोग से पुलिस ने सोमवार – मंगलवार की रात नगर थाना बेगूसराय क्षेत्र अंतर्गत चाणक्य नगर से एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दिया है। पुलिस ने हिरासत में लिए गए युवक से पूछताछ में मिली जानकारी अनुसार बरौनी थाना क्षेत्र अंतर्गत तीलरथ रेलवे स्टेशन रोड नन्दी हाट और रेलवे लाइन से सटे इलाकों में एक चारदीवारी के भीतर रविवार को एक भाई को पहले किसी काम से बाहर भेज दिया और दुसरे भाई को बाथरूम में हत्या कर दिया और फिर दुसरे भाई को एस्बेस्टस के रुम में मौत की घाट उतार दिया था। और प्लास्टिक के पन्नी में लिपेट कर रविवार – सोमवार की रात करीब दो बजे बाईक से ले जाकर वस्तु विहार के पीछे दो अलग-अलग खेतों में ले जाकर फेंक दिया गया था।

डबल मर्डर कांड पर से बेगूसराय पुलिस ने उठाया पर्दा, एक को हिरासत में लेकर कर रही है पूछताछ 3

दर असल तेयाय थाना क्षेत्र के दादपुर गांव निवासी विपिन कुमार चौधरी के दो पुत्र अमन कुमार और चमन कुमार का बदमाशों ने अपहरण कर बेरहमी से हत्या कर दी और शव को बरौनी थाना क्षेत्र के तीलरथ गांव के पास खेत में फेंक दिया था। मंगलवार को दोनों भाइयों के शव का पोस्टमार्टम के बाद शव जैसे ही गांव पहुंचा वैसे ही देखने वालों की जहां भीड़ उमड़ पड़ी। लोग बदमाशों को कोसते हुए नजर आए ,आखिर दो भाइयों की किसी से इतनी नफरत और दुश्मनी क्या थी कि एक साथ दोनों भाइयों की बेरहमी से ना सिर्फ पीट-पीट कर हत्या कर दी बल्कि शव को पॉलिथीन में पैक कर खेत में फेंक दिया। इस संबंध में मृतक के पिता बिपीन कुमार चौधरी ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ अपहरण कर हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई है।

डबल मर्डर कांड पर से बेगूसराय पुलिस ने उठाया पर्दा, एक को हिरासत में लेकर कर रही है पूछताछ 4

वहीं इस संबंध में जानकारी देते हुए मृतक के पिता विपीन कुमार चौधरी ने बताया कि रविवार को हमारा दोनों पुत्र आईआईटी का छात्र 19 वर्षीय अमन कुमार अपने छोटे भाई इंटर का छात्र 16 वर्षीय चमन कुमार के साथ घर से कार से निकला था और फिर हसनपुर में अपने एक दोस्त के यहां कार लगाकर बाइक से तगादा करने की बात कह कर निकला। इसके बाद वह वापस नहीं आया। अंतिम बार रविवार को करीब 4 बजे अमन के मोबाइल पर बात हुई जिसमें उसने अपने आप को वीरपुर में होने की बात कह थोड़ी देर में वापस आने की बात कही और उसके बाद उसका मोबाइल बंद हो गया। सोमवार को परिजनों के साथ खोजबीन के बाद तेयाय थाना पुलिस को सूचना दी लेकिन इसी बीच देर शाम तीलरथ के पास खेत से दो युवकों के शव होने की जानकारी मिली।

डबल मर्डर कांड पर से बेगूसराय पुलिस ने उठाया पर्दा, एक को हिरासत में लेकर कर रही है पूछताछ 5

जिसके बाद सोमवार की रात परिजन सदर अस्पताल पहुंचकर दोनों शव की पहचान अमन और चमन के रूप में की गई है। बदमाशों ने दोनों भाइयों की इतनी बेरहमी से पिटाई की दोनों के सीने का सभी हड्डी जहां टुटा था। वहीं सर पर भी गंभीर चोट के निशान थे ।जिसके बाद दोनों का गला भी मरोड़ा गया था। फिलहाल पुलिस एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। विपिन कुमार को दो पुत्र ही था जिसे अब बदमाशों ने एक साथ हत्या कर दी अब विपिन निसंतान हो गया है और उसकी मां का रो-रोकर बुरा हाल है।

Share This Article