मोहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित

DNB Bharat Desk

बेगूसराय जिले के भगवानपुर प्रखंड मुख्यालय के मनरेगा भवन के सभागार में मंगलवार को मोहर्रम पर्व को लेकर थानाध्यक्ष चंदन कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। उक्त अवसर पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने कहा कि मुहर्रम आपसी भाईचारे के साथ शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनायें।

- Sponsored Ads-

मोहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित 2ताजिया जुलूस के दौरान डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। असमाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी।इस दौरान किसी भी तरह की असमाजिक गतिविधियों में शामिल लोगों को बक्शा नहीं जाएगा। पकड़े जाने पर उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी। बिना लाइसेंस का ताजिया जुलूस नहीं निकाले जायेंगे। वहीं निर्धारित रुट से ही ताजिया जुलूस निकालना है।

मोहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित 3मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी धर्मवीर कुमार प्रभाकर, पूर्व सरपंच प्रतिनिधि रंजन सिंह, दामोदरपुर के मुखिया प्रतिनिधि उपेन्द्र सहनी, जदयू के प्रखंड अध्यक्ष सह प्रखंड बिस सुत्री के उपाध्यक्ष पिंकी देवी, सदस्य मोहम्मद ग़ालिब,पंसस आंनद कांत चौरसिया,राजद नेता रंधीर वर्मा सहित बड़ी संख्या में अल्पसंख्यक समुदाय के लोग उपस्थित थे।

Share This Article