यह पूरा मामला रिफाइनरी थाना क्षेत्र के हरपुर के पास की है।
डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय से इस वक्त बड़ी खबर सामने निकल कर आ रही है।जहां भीषण आग लगने से एक कबाड़ी खाना दुकान में जलकर राख हो गया।वही आग लगने के बाद काफी देर तक अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया वहीं कबाड़ी खाना दुकान में रखे सारा सामान जलकर धू धू जलकर राख हो गया।
यह पूरा मामला रिफाइनरी थाना क्षेत्र के हरपुर के पास की है। बताया जा रहा है कि अचानक कबारी खाना की दुकान में आग लग गई है। धीरे-धीरे आग इतना विकराल रूप ले रखा की कबाड़ी खाना दुकान में रखे सारा सामान जलकर राख हो गया है। हालांकि आग बुझाने का लोग भरसक प्रयास किया गया। लेकिन आग इतना विकराल रूप ले रखा था कि आग बुझा नहीं सका तब तक में सारा सामान जलकर राख हो गया है।
फिलहाल इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने दमकल कर्मी टीम को दी है मौके पर दमकल कर्मी की टीम पहुंचकर आग बुझाने की कोशिश में लगे हुए हैं। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आज कैसे लगी है और कितने के सामान जलकर राख हुआ है। उसकी तत्काल आकलन किया जा रहा है।
डीएनबी भारत डेस्क