डीएनबी भारत डेस्क
बछवाड़ा प्रखंड क्षेत्र के कादराबाद पंचायत के बहियार में सोमवार की दोपहर गेंहू की फसल में लगी अचानक आग से करीब दो बीघा से अधिक फसल जलकर राख हो गयी।
ग्रामीणों ने बताया कि बहियार में लगे गेंहू की फसल में आग की लपटे देख ग्रामीण ने आग लगने की सूचना दमकल कर्मी को दिया मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने आग बुझाने का काम शुरू किया लेकिन आग की भयावहता और दूरी के कारण दमकल आग बुझाने में असफल रही।

हालांकि, मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। तब करीब दो बीघा से अधिक गेंहू की फसल जलकर राख हो गई। आग लगने का कारण का पता नहीं चल पाया। वही पीड़ित किसान मो मालिक ने बताया की ग्रामीणों के हल्ला की आवाज सुनकर खेत पहुंचे तब तक खेत में लगी सारी फसल जल चुकी थी।
पीड़ित किसान ने आग लगने की घटना की सूचना बीडीओ, सीओ तथा राजस्व कर्मचारी दिया। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन और बिहार सरकार से पीड़ित किसानों को चिन्हित कर उचित फसल मुआवजा देने की मांग की है। ताकि किसानों को इस नुकसान से उबरने में मदद मिल सके।
बेगूसराय बछवाड़ा संवाददाता मनोज कुमार राहुल की रिपोर्ट