पानी भरा गढ्ढे में डुबने से 30 वर्षीय युवक की मौत,परिजनों में मचा कोहराम  

DNB Bharat Desk

भगवानपुर प्रखंड तेयाय ओपी क्षेत्र के महेशपुर गांव में बहियार स्थित एक पानी भरा गड्ढा में डुबने से 30 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान उक्त गांव स्थित वार्ड संख्या 2 निवासी स्वर्गीय दरौगी पासवान के लगभग 30 वर्षीय पुत्र बौएलाल पासवान के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही तेयाय ओपी प्रभारी नुतन कुमारी के नेतृत्व में अन्य पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण हेतु सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया है।

- Sponsored Ads-

उक्त मामले में स्थानीय सरपंच प्रतिनिधि लाली पासवान ने बताया कि महेशपुर बहियार में बन रहा पंचायत सरकार भवन के बग़ल में अवस्थित गैरमजुआ जमीन में बहुत बड़ा गड्ढा खोदा गया है जिसमें बारिश का अथाह पानी भरा हुआ है।उसी गड्ढा के पास वह युवक किसी काम से गया था जहां पैर फिसलने के बाद वह गहरा पानी में चला गया तथा उसकी मौत हो गई।

उन्होंने कहा कि मृतक दो भाई में छोटा था तथा बड़ा भाई भी बाहर रहकर मजदूरी करता है। मृतक अविवाहित था तथा अत्यंत गरीब परिवार से ताल्लुक रखता था। उन्होंने स्थानीय प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता दिलाने की मांग की है।

Share This Article