स्वच्छता और सुन्दरता हमारी पहली प्राथमिकता-नगर परिषद सदस्य
डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले में मुख्य पार्षद नगर परिषद बीहट बबीता देवी ने शुक्रवार को बरौनी प्रखण्ड मुख्यालय स्थित पत्रकार संघ बरौनी कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता में नगर परिषद बीहट की स्वच्छता और सुन्दरता शामिल है। हम अपने कार्यकाल में दो वित्तीय वर्ष में 34 करोड़ 89 लाख 63 हजार छः सौ रुपए की योजनाओं को धरातल पर उतारा है। हमारे कार्यकाल से पूर्व प्रति वित्तीय वर्ष टैक्स बसुली मात्र 5-6 लाख रुपए हुआ करता था।जो आज के वित्तीय वर्ष तक में बढ़कर 45 लाख से अधिक है। साफ-सफाई का जिक्र करते हुए कहा कि जब मैं आयी थी उस समय साफ-सफाई के नाम पर खानापूर्ति किया जा रहा था।
पर आज के समय में साफ-सफाई का काम सुचारू रूप से चलाया जा रहा है। जिसका निरीक्षण मैं स्वयं भी करती रहती हूं तथा विभिन्न स्तरों से भी कराई जाती है। वहीं आवास योजना पर चर्चा करते हुए कहा कि नगर परिषद बीहट में प्रथम किस्त देने के बाद लम्बे समय से इस योजना पर विराम लगा हुआ था। जिसे कोई देखने वाला नहीं था। पर हमारे प्रयास करने के पश्चात 1975 लाभुकों के लिए राशि विभाग से लायी गई और उसमें से 1226 आवास पूर्ण हो गये हैं। चालू वित्तीय वर्ष में आवास योजनान्तर्गत 1940 लाभान्वितों को चिन्हित किया गया है। वहीं पेंशन योजना पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को योजना का लाभ लगाने के लिए चक्कर पर चक्कर लगाने पड़ते थे पर अब सीधे लाभार्थियों के खाते में राशि भेजी जाती है।
जिसके अंतर्गत 402 लाभार्थियों को लाभ मिल रहा है। आय जैसी महत्वपूर्ण बिंदुओं पर ध्यान केंद्रित करते हुए कहा कि नगर परिषद बीहट में पांच से छः लाख रुपए कर वसूली होता था। जिसे बढ़ाकर 46 लाख रुपया कर वसूली के रूप में नगर परिषद बीहट को प्राप्त होता है। जिस राशि का उपयोग नगर परिषद बीहट के विकासात्मक कार्यों में किया जाएगा। आगे उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री सुनिधि योजना के तहत 1028 लाभुकों के बीच ऋण वितरण किया गया है। जिससे वह आत्मनिर्भर हों जाएं । नगर परिषद बीहट क्षेत्र में मच्छरों से तथा मच्छरों के प्रकोप से बचाव के लिए कीटनाशक दवाओं एवं फॉगिंग की व्यवस्था की गई है। इस प्रकार से आगे के लिए विभिन्न वार्डों में कुल 106 योजनाओं को चिन्हित किया गया है।
जो जल्द ही टेंडर किया जाएगा। इस प्रकार विगत दो वित्तीय वर्ष में मेरे द्वारा कई विकासात्मक कार्य किए गए हैं और विकासात्मक कार्य किए जाएंगे। वहीं उन्होंने समस्त नगर परिषद बीहट वासियों, जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों,स्वच्छ आलोचकों तथा लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ को इसमें सहयोग करने का अपिल किया। मौके पर पूर्व विधानपार्षद भूमिपाल राय, जदयू प्रखंड अध्यक्ष बरौनी शंभू कुमार सिंह, वार्ड पार्षद अशोक सिंह, रामनरेश सिंह, सुरेन्द्र सिंह, पूर्व मुखिया अजय कुमार, प्रवीण कुमार , सुनील कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।
बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट