डीएनबी भारत डेस्क
जिला पदाधिकारी बेगूसराय, तुषार सिंगला द्वारा बेगूसराय जिला अंतर्गत सभी सरकारी भवनों को पीला रंग से रंग-रोगन नहीं कराने का निर्देश दिया गया है। इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा सभी विभागों को कार्यालय प्रधान को पत्र देकर निदेशित किया है।

जिला पदाधिकारी ने बताया कि सामान्यतः ऐसा पाया जाता है की सरकारी भवनों का रंग-रोगन पीले रंग से किया जाता है, साथ ही ऐसा भी देखा जाता है कि जर्जर सरकारी भवनों का भी सौंदर्यीकरण के नाम पर पीले रंग से रंग-रोगन कर दिया जाता है जो सौंन्दर्यीकरण की दृष्टिकोण से उचित नहीं दिखता है।
इसलिए जिला पदाधिकारी द्वारा किसी भी सरकारी भवन में रंग रोगन हेतु पीला रंग नहीं इस्तेमाल करने का निर्देश दिया है साथ ही यह भी निदेशित किया गया है की पूर्व से पीले रंग से रंगे सभी सरकारी भवनों का अन्य किसी रंग से रंग रोगन करवाते हुए परिवर्तित किया जाय।सभी विभागों को भेजे गये पत्र में बताया गया है कि यदि किसी भी सरकारी भवनों का रंग-रोगन पीला रंग से करने का विभागीय निर्देश आता है तो इसकी जानकारी जिला पदाधिकारी को देते हुए ही कार्य करना प्रारंभ करेंगे।
डीएनबी भारत डेस्क