जिलाधिकारी बेगूसराय  ने सरकारी भवन को पीला रंग से रंग रोगन नहीं करने को लेकर सभी पदाधिकारी को दिया निर्देश

DNB Bharat Desk

जिला पदाधिकारी बेगूसराय,  तुषार सिंगला द्वारा बेगूसराय जिला अंतर्गत सभी सरकारी भवनों को पीला रंग से रंग-रोगन नहीं कराने का निर्देश दिया गया है। इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा सभी विभागों को कार्यालय प्रधान को पत्र देकर निदेशित किया है।

- Sponsored Ads-

जिलाधिकारी बेगूसराय  ने सरकारी भवन को पीला रंग से रंग रोगन नहीं करने को लेकर सभी पदाधिकारी को दिया निर्देश 2जिला पदाधिकारी ने बताया कि सामान्यतः ऐसा पाया जाता है की सरकारी भवनों का रंग-रोगन पीले रंग से किया जाता है, साथ  ही ऐसा भी देखा जाता है कि जर्जर सरकारी भवनों का भी सौंदर्यीकरण के नाम पर पीले रंग से रंग-रोगन कर दिया जाता है जो सौंन्दर्यीकरण की दृष्टिकोण से उचित नहीं दिखता है।

जिलाधिकारी बेगूसराय  ने सरकारी भवन को पीला रंग से रंग रोगन नहीं करने को लेकर सभी पदाधिकारी को दिया निर्देश 3इसलिए जिला पदाधिकारी द्वारा किसी भी सरकारी भवन में रंग  रोगन हेतु पीला रंग नहीं इस्तेमाल करने का निर्देश दिया है साथ ही यह  भी  निदेशित किया गया है की पूर्व से पीले रंग से रंगे सभी सरकारी भवनों का अन्य किसी रंग से  रंग रोगन करवाते हुए परिवर्तित किया जाय।सभी विभागों को भेजे गये पत्र में बताया गया है कि यदि किसी भी सरकारी भवनों का रंग-रोगन पीला रंग से करने का विभागीय निर्देश आता है तो इसकी जानकारी जिला पदाधिकारी को देते हुए ही कार्य करना प्रारंभ करेंगे।

Share This Article