कैमूर: बिहार विधानसभा चुनाव में शंकराचार्य का शंखनाद, हर सीट पर गौ-भक्त प्रत्याशी उतारने की घोषणा

DNB Bharat Desk

बिहार की सियासत में इस बार गौ-रक्षा बड़ा मुद्दा बनने जा रहा है। जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी ने बिहार में सनातनी राजनीति का बिगुल बजाते हुए ऐलान किया कि आगामी विधानसभा चुनाव की सभी 243 सीटों पर निर्दलीय गौ-भक्त प्रत्याशी खड़े किए जाएंगे।

- Sponsored Ads-

भभुआ में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में शंकराचार्य जी ने “गौ मतदाता संकल्प यात्रा” निकाली और श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा,उन्होंने सनातनी हिंदुओं से अपील की कि वे ऐसे उम्मीदवारों को वोट दें जो गौ माता को राष्ट्र माता घोषित करने की दिशा में ठोस पहल करने के लिए प्रतिबद्ध हों।

कैमूर: बिहार विधानसभा चुनाव में शंकराचार्य का शंखनाद, हर सीट पर गौ-भक्त प्रत्याशी उतारने की घोषणा 2राजनीतिक दलों पर सवाल उठाते हुए शंकराचार्य जी ने बताया कि वे विभिन्न राष्ट्रीय पार्टियों के दिल्ली कार्यालयों में जाकर यह जानने की कोशिश कर चुके हैं कि कौन-सी पार्टी संसद में गौ माता को राष्ट्र माता घोषित करने के पक्ष में है,लेकिन “अब तक किसी भी दल ने अपना स्पष्ट पक्ष नहीं रखा।”इसी कारण उन्होंने मजबूरी में खुद गौ-भक्त प्रत्याशियों को मैदान में उतारने का निर्णय लिया है।

कैमूर: बिहार विधानसभा चुनाव में शंकराचार्य का शंखनाद, हर सीट पर गौ-भक्त प्रत्याशी उतारने की घोषणा 3स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कहा कि वे स्वयं सभी क्षेत्रों में जाकर चुनाव प्रचार करेंगे। नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवारों की औपचारिक सूची सार्वजनिक की जाएगी।परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम का माहौल आध्यात्मिक रंग में डूबा रहा।भक्तों ने शंकराचार्य जी के संदेश को श्रद्धा और उत्साह के साथ आत्मसात किया।

कैमूर: बिहार विधानसभा चुनाव में शंकराचार्य का शंखनाद, हर सीट पर गौ-भक्त प्रत्याशी उतारने की घोषणा 4शंकराचार्य की यह घोषणा बिहार की चुनावी सरगर्मी को नया मोड़ दे सकती है। अब देखना होगा कि गौ-रक्षा को मुख्य मुद्दा बनाकर उतरे ये निर्दलीय गौ-भक्त उम्मीदवार किस तरह प्रदेश की राजनीतिक समीकरणों को प्रभावित करते हैं।

Share This Article