आठ सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे जनवितरण प्रणाली विक्रेता
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के बरौनी प्रखण्ड मुख्यालय परिसर में जनवितरण प्रणाली विक्रेता संघ बरौनी के बैनर तले प्रखण्ड एवं नगर परिषद बीहट क्षेत्र के सभी जनवितरण प्रणाली विक्रेता अपनी आठ सूत्री मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन किया। इस मौके पर पर जिलाध्यक्ष गंगाधर झा ने बिहार प्रदेश के सभी जनवितरण प्रणाली विक्रेताओं को गुजरात सरकार के तर्ज पर 30 हजार रूपया प्रति माह और बिहार के जनवितरण प्रणाली विक्रेता को अनुकम्पा में 58 वर्ष की उम्र सीमा की बाध्यता समाप्त कर बिहार कन्ट्रोल ऑर्डर वर्ष 2001 में निहित आदेश के आलोक में पूर्व की भांति अनुकम्पा पर अनुज्ञप्ति दिया जाए।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सहित बेगूसराय जिला उनके समर्थन एवं डीलर की लंबित मांगों को लेकर एक फरवरी से पाॅश मशीन बंद कर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे। वहीं बिहार राज्य फेयर प्राइर्स डीलर एसोसिएशन के संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर डीलर की लंबित मांगों के समर्थन में पटना में वरीय जनप्रणाली विक्रेता अंबिका प्रसाद यादव, अर्जुन पंडित द्वारा विगत 20 जनवरी से भूख हड़ताल पर हैं।जिसका बिहार फेयर प्राइर्स डीलर एसोसिएशन ने समर्थन किया।जिसके आहृवान पर बेगूसराय जिला सहित बरौनी प्रखंड फेयर प्राइर्स डीलर एसोसिएशन के बैनर तले बरौनी प्रखंड क्षेत्र के सभी जनप्रणाली विक्रेताओं ने अनिश्चितकालीन हड़ताल किया है। अनिश्चितकालीन हड़ताल की अध्यक्षता फेयर प्राइर्स डीलर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष गंगाधर झा ने किया।
इधर एक फरवरी से जनवितरण प्रणाली विक्रेताओं के अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाने से राशन वितरण का कार्य प्रभावित हो गया है। बैठक में फेयर प्राइर्स डीलर एसोसिएशन बरौनी सचिव अनिल कुमार सिंह, उपाध्यक्ष देवनन्दन पासवान, दुर्गेश कुमार सोनू,कोषाध्यक्ष राजकुमार पासवान, नित्यानंद सिंह, सीताराम पासवान, अनिल कुमार राय, गिरधर पोद्दार, मनोज कुमार यादव,विकास कुमार, दिलिप कुमार सिंह, अनिल कुमार, मो शाकीर, फज्जू मियां, चंदन राय, रुपेश कुमार, विपिन सिंह, राजू कुमार, रिंकु कुमार, विजय कुमार राय सहित अन्य जनप्रणाली विक्रेता मौजूद थे।
बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट