डीएनबी भारत डेस्क
बांग्लादेश में हो रहे अत्याचार को लेकर विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल बरौनी इकाई के कार्यकर्ताओं ने सड़क पर आक्रोश मार्च निकाल कर विरोध जताया। आक्रोश मार्च बरौनी नगर परिषद स्थित बड़ी काली मंदिर से निकलकर पूरे नगर परिषद क्षेत्र का भ्रमण कर आक्रोश जताते हुए बांग्लादेश मुर्दाबाद, हिंदुओं पर जुल्म करना बंद करो भारत माता की जय का नारा से इलाका गुंजायमान रहा। आक्रोश मार्च का नेतृत्व करते हुए विहिप जिला सह मंत्री रौशन मिश्रा ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर जुल्म किया जा रहा है।
जिसको विश्व हिंदू परिषद कभी बर्दास्त नही करेगा। वही प्रखंड संयोजक मनीष बिहारी ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ शर्मशार करने वाले कृत्य किया जा रहा है। हिंदू धार्मिक स्थलों को घृणित मंशा के साथ निशाना बनाया जा रहा है। धार्मिक स्थलों को नुकसान पहुंचा कर हिंदू भावना आहत किया जा रहा है। उन्होंने भारत सरकार से बांग्लादेश इस्कॉन मंदिर के पुजारी को जेल से मुक्त करने एवं हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को रोकने में पहल करने की मांग किया है।
नगर अध्यक्ष अर्जुन पोद्दार ने कहा कि बांग्लादेश सरकार हिंदू मां, बहनों पर हो रहे अत्याचार रोकने में विफल हो गई है। अगर यह अत्याचार नहीं रोका जाता है तो पूरे विश्व में संघ की सभी अनुसांगिक संगठन हिंदू समाज को एक करके आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी। आक्रोश मार्च में बजरंगदल बरौनी नगर संयोजक जितेंद्र गुप्ता, स्वयंसेवक संघ से रजनीश सिंह, मुकुंद माधव सिंह, सुभाष सिंह कश्यप, लक्ष्मण साहू, आकाश चंद्रवंशी, सुजीत चंद्रवंशी, पंकज चंद्रवंशी, संतोष साह, नंदकिशोर गुप्ता, अंकित सिंह, गौरव चंद्रवंशी, अशोक राम, सुजीत राम एवं बजरंगी उपस्थित रहे।
बेगूसराय बछवाड़ा संवाददाता मनोज कुमार राहुल की रिपोर्ट