लोक कलाकारों के रंगयात्रा से बीहट में 5 वें राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव का होगा आगाज

DNB Bharat Desk

- Sponsored Ads-

राजकीयकृत मध्य विद्यालय, बीहट के परिसर में पांच दिवसीय 5 वें राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव का आगाज आज से किया जाएगा। कार्यक्रम का शुभारंभ देशभर से आए लोक कलाकारों के लोक वाद्य यंत्र के साथ रंग यात्रा की शुरुआत होगी। इस बात की जानकारी देते हुए आकाश गंगा रंग चौपाल एसोसिएशन के संयोजक डॉ कुन्दन कुमार ने कहा कि समारोह का उदघाटन पद्मश्री सुधा वर्गीज के द्वारा किया जाएगा। वहीं इस अवसर पर आर टी राजन रंग सम्मान वरिष्ठ रंगकर्मी संजय उपाध्याय को, शम्भू साह रंग कीर्ति सम्मान सचिदानन्द पाठक और कीर्तन सम्राट बिंदेश्वरी सिंह लोक सम्मान लक्ष्मी यादव को दिया जाएगा।

जबकि 28 से 30 मार्च तक दिन में संगोष्ठी का आयोजन किया गया है। जिसमें रंगमंच, मीडिया, लोककला सहित अन्य पहलुओं पर चर्चा की जाएगी। एसोसिएशन के सचिव व फेस्टिवल डायरेक्टर गणेश कुमार ने बताया की राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव में कुल चार राज्यों के 8 नाटकों की प्रस्तुति की जाएगी। कहा कि राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव का आगाज 27 मार्च को आकाश गंगा रंग चौपाल एसोसिएशन बरौनी की नवीनतम नाट्य प्रस्तुति गंगा स्नान से की जाएगी। जिसका निर्देशन गणेश गौरव ने किया। वहीं 28 मार्च को आशीर्वाद रंगमंडल, बेगूसराय द्वारा डॉ अमित रौशन के निर्देशन में पश्मीना और नट रंगभूमि थियेटर, मुंबई द्वारा निर्देशक मनीष शिर्के द्वारा गंध नाटक की प्रस्तुति होगी।

लोक कलाकारों के रंगयात्रा से बीहट में 5 वें राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव का होगा आगाज 2वहीं 29 मार्च को कलर व्हील, दरभंगा द्वारा निर्देशक श्याम कुमार सहनी के निर्देशन में अष्टावक्र और अभिरंग फाउंडेशन, मुंबई द्वारा निर्देशक संजय पांडेय के निर्देशन में मेरा कुछ सामान नाटक की प्रस्तुति होगी। जबकि 30 मार्च को एक और युद्ध शांति के लिए बाल रंगमंच आर्ट एंड कल्चरल सोसाइटी, बरौनी द्वारा ऋषिकेश कुमार के संयोजन में निर्देशक गणेश कुमार द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा। वहीं 30 मार्च को  ही शांतिपुर रंगपीठ, पश्चिम बंगाल के

31 मार्च को दस्तक थिएटर अमृतसर, पंजाब द्वारा निर्देशक अमिता शर्मा के निर्देशन में एडजस्टमेंट नाटक की प्रस्तुति की जाएगी। जबकि राष्ट्रीय कला प्रदर्शनी के संयोजक मनीष कुमार व अंकित कुमार ने बताया की मध्य विद्यालय बीहट के सभागार में राष्ट्रीय कला प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया है। इसमें बिहार और नेपाल से बाहर के दो दर्जन से अधिक आर्ट कलाकार अपने प्रदर्श के साथ भाग लेंगे। बाल रंगमंच के निर्देशक व उपमुख्य पार्षद ऋषिकेश कुमार ने बताया महोत्सव को लेकर सारे पहलुओं पर तैयारी पूरी कर ली गयी है।

अंकित कुमार ने बताया कि इस बार आर्ट कलाकार ऑन स्पॉट पेंटिंग भी बनाएंगे। वहीं इसको लेकर एसोसिएशन के अध्यक्ष अमर ज्योति, कोषाध्यक्ष रूपेश कुमार, उपाध्यक्ष दिनेश दीवाना, राधे कुमार, जितेंद्र कुमार, अंकित राज, संतोष कुमार, आनंद, बलिराम, महेश सहित अन्य कलाकार तैयारी में जुट गए हैं।

Share This Article