नालंदा में छत्रपति शिवाजी महाराज सामाजिक समरसता अभियान में समर्थकों का महाजुटान, पटना में स्टैच्यू ऑफ गवर्नेंस की मांग, बंगाल के मुर्शिदाबाद की घटना की उठी गूंज

DNB Bharat Desk

- Sponsored Ads-

बिहार शरीफ के श्रम कल्याण केंद्र मैदान में छत्रपति शिवाजी महाराज सामाजिक समरसता अभियान के तहत इंजीनियर प्रणव प्रकाश के नेतृत्व में 25 हजार से अधिक समर्थकों की ऐतिहासिक महारैली हुई। उन्होंने पटना के मैरिन ड्राइव पर स्टैच्यू ऑफ गवर्नेंस बनाने की मांग की।

नालंदा में छत्रपति शिवाजी महाराज सामाजिक समरसता अभियान में समर्थकों का महाजुटान, पटना में स्टैच्यू ऑफ गवर्नेंस की मांग, बंगाल के मुर्शिदाबाद की घटना की उठी गूंज 2प्रणव प्रकाश ने शिवाजी महाराज की प्रशासनिक क्षमता और सामाजिक समरसता के सिद्धांतों की सराहना करते हुए कहा कि यह अभियान बिहार के अन्य जिलों में भी चलेगा।उन्होंने दावा किया कि 2025 के चुनाव के बाद भी शिवाजी परिवार की सोच से बिहार का विकास होगा।

नालंदा में छत्रपति शिवाजी महाराज सामाजिक समरसता अभियान में समर्थकों का महाजुटान, पटना में स्टैच्यू ऑफ गवर्नेंस की मांग, बंगाल के मुर्शिदाबाद की घटना की उठी गूंज 3

रैली में नालंदा के 20 प्रखंडों से बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।बजरंग दल के जिला संयोजक कुंदन कुमार ने बंगाल में सनातन पर हो रहे कथित हमलों पर चिंता जताई और वहां राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की।

Share This Article