शिवाजी महाराज की प्रशासनिक क्षमता और सामाजिक समरसता के सिद्धांतों की सराहना करते हुए कहा कि यह अभियान बिहार के अन्य जिलों में भी चलेगा प्रणव प्रकाश
डीएनबी भारत डेस्क

बिहार शरीफ के श्रम कल्याण केंद्र मैदान में छत्रपति शिवाजी महाराज सामाजिक समरसता अभियान के तहत इंजीनियर प्रणव प्रकाश के नेतृत्व में 25 हजार से अधिक समर्थकों की ऐतिहासिक महारैली हुई। उन्होंने पटना के मैरिन ड्राइव पर स्टैच्यू ऑफ गवर्नेंस बनाने की मांग की।
प्रणव प्रकाश ने शिवाजी महाराज की प्रशासनिक क्षमता और सामाजिक समरसता के सिद्धांतों की सराहना करते हुए कहा कि यह अभियान बिहार के अन्य जिलों में भी चलेगा।उन्होंने दावा किया कि 2025 के चुनाव के बाद भी शिवाजी परिवार की सोच से बिहार का विकास होगा।

रैली में नालंदा के 20 प्रखंडों से बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।बजरंग दल के जिला संयोजक कुंदन कुमार ने बंगाल में सनातन पर हो रहे कथित हमलों पर चिंता जताई और वहां राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की।
डीएनबी भारत डेस्क