समस्तीपुर: दिल्ली पब्लिक स्कूल ताजपुर परिसर में भव्य दावते इफ्तार का आयोजन

DNB Bharat Desk

समस्तीपुर। दिल्ली पब्लिक स्कूल, ताजपुर के परिसर में एक भव्य दावते इफ्तार कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें समाज के विभिन्न वर्गों से जुड़े प्रतिष्ठित व्यक्तियों ने शिरकत की।कार्यक्रम में सभी ने एक साथ इफ्तार कर सामाजिक सौहार्द और भाईचारे का संदेश दिया।इस अवसर पर स्कूल के निदेशक मसूद हसन ने कहा कि इफ्तार केवल धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि समाज को जोड़ने और आपसी सौहार्द बढ़ाने का एक महत्वपूर्ण जरिया है।

- Sponsored Ads-

समस्तीपुर: दिल्ली पब्लिक स्कूल ताजपुर परिसर में भव्य दावते इफ्तार का आयोजन 2उन्होंने सभी मेहमानों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सांप्रदायिक सद्भाव और एकता का प्रतीक है। पूर्व विधायक विद्यासागर सिंह निषाद ने कहा कि दिल्ली पब्लिक स्कूल ने इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन कर समाज में एकता का संदेश देने का काम किया है। वहीं इमारत ए शरिया के मुफ्ती सोहेल अहमद कासमी और कारी मोहम्मद शाहिद ने भी इस पहल की सराहना करते हुए इसे सांप्रदायिक सद्भाव और एकता का उत्तम उदाहरण बताया।इसी तरह पूर्व जिला पार्षद हाजी मोहम्मद मुराद ने कहा कि यह आयोजन न सिर्फ धार्मिक महत्व रखता है बल्कि समाज में सौहार्द, प्रेम और भाईचारे की मिसाल भी प्रस्तुत करता है।

समस्तीपुर: दिल्ली पब्लिक स्कूल ताजपुर परिसर में भव्य दावते इफ्तार का आयोजन 3इस इफ्तार पार्टी में विभिन्न समुदायों के लोगों ने एक साथ बैठकर रोज़ा इफ्तार किया, जिससे ताजपुर में सामाजिक एकता और सौहार्द का अद्भुत नजारा देखने को मिला। इस अवसर पर पूर्व विधायक रामचंद्र सिंह निषाद, संजय सहनी, अमित कुमार वर्मा हाजी खुर्शीद खान, अजहर मिकरानी, चौधरी सहनी, नदीम खान, असद खान, रुहुल्लाह खान, अरुण कुमार पंकज, हाजी कैयूम, डॉ बिंदे, डॉ शाहनवाज, राकेश गुप्ता, अरमान सदरी, मोहम्मद तौसीफ, नूतन कुमारी समेत सैंकड़ों कि संख्या में गणमान्य व्यक्तियों ने शिरकत की।

Share This Article