जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के द्वारा बिहार शरीफ के निजी सभागार में अल्पसंख्यक संवाद कार्यक्रम का किया गया आयोजन

DNB Bharat Desk

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जदयू अल्पसंख्यक समुदाय को साधने की कोशिशों में जुटी है। इसी क्रम में बिहार शरीफ के एक निजी सभागार में जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ द्वारा अल्पसंख्यक संवाद का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान कार्यकर्ताओं को सरकार की नीतियों की जानकारी दी गई।

- Sponsored Ads-

जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के द्वारा बिहार शरीफ के निजी सभागार में अल्पसंख्यक संवाद कार्यक्रम का किया गया आयोजन 2जदयू नेता अमजद सिद्दीकी ने कहा कि 2005 के पहले पूरे राज्य में डर एवं भय का वातावरण था। अपराधी खुलेआम सड़कों पर घूमते थे और बिहार को फिरौती के लिए अपहरण एवं रंगदारी के लिए जाना जाता था। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हर तबके के लिए काम किया है चाहे वह हिंदू हो या मुसलमान।

जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के द्वारा बिहार शरीफ के निजी सभागार में अल्पसंख्यक संवाद कार्यक्रम का किया गया आयोजन 3इसलिए इस बार बिहार विधानसभा चुनाव में नालंदा के अल्पसंख्यक भाई नीतीश कुमार के साथ खड़े हैं। वक्फ विल कानून और एस ए आर को लेकर जो भ्रांतियां फैलाई जा रही है उसको भी दूर करने का काम हमारे अल्पसंख्यक समुदाय के लोग करेंगे।

Share This Article