डीएनबी भारत डेस्क
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जदयू अल्पसंख्यक समुदाय को साधने की कोशिशों में जुटी है। इसी क्रम में बिहार शरीफ के एक निजी सभागार में जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ द्वारा अल्पसंख्यक संवाद का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान कार्यकर्ताओं को सरकार की नीतियों की जानकारी दी गई।

जदयू नेता अमजद सिद्दीकी ने कहा कि 2005 के पहले पूरे राज्य में डर एवं भय का वातावरण था। अपराधी खुलेआम सड़कों पर घूमते थे और बिहार को फिरौती के लिए अपहरण एवं रंगदारी के लिए जाना जाता था। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हर तबके के लिए काम किया है चाहे वह हिंदू हो या मुसलमान।
इसलिए इस बार बिहार विधानसभा चुनाव में नालंदा के अल्पसंख्यक भाई नीतीश कुमार के साथ खड़े हैं। वक्फ विल कानून और एस ए आर को लेकर जो भ्रांतियां फैलाई जा रही है उसको भी दूर करने का काम हमारे अल्पसंख्यक समुदाय के लोग करेंगे।
डीएनबी भारत डेस्क