समस्तीपुर : आरपीएफ पोस्ट प्रभारी बने अविनाश कुरैसिया

DNB Bharat Desk

अविनाश कुरैसिया   ने आरपीएफ पोस्ट प्रभारी का पद संभाल लिया है। इस अवसर पर उपनिरीक्षक पीके चौधरी तथा  विवेक कुमार द्वारा उन्हें पुष्प  देकर स्वागत किया गया। ज्ञात हो कि आरपीएफ पोस्ट समस्तीपुर  का क्षेत्राधिकार काफी बड़ा है।इस पोस्ट का क्षेत्राधिकार समस्तीपुर से लहरियासराय के पंडा सराय  तक तथा समस्तीपुर से खगड़िया आउटर तक है एवं समस्तीपुर यार्ड से मुजफ्फरपुर साइड लगभग  5 से 7 किलोमीटर तथा उजियारपुर तरफ दो से तीन किलोमीटर का क्षेत्राधिकार है।

- Sponsored Ads-

समस्तीपुर : आरपीएफ पोस्ट प्रभारी बने अविनाश कुरैसिया 2नए पोस्ट प्रभारी के पदभार ग्रहण से पोस्ट के पुलिस बलों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।इधर पदभार ग्रहण करने के बाद नए पोस्ट प्रभारी अविनाश कुरैसिया ने कहा कि रेलवे के सामनों की सुरक्षा के साथ साथ यात्रियों की सुरक्षा भी उनकी प्राथमिकता में शामिल है। उन्होंने कहा कि ट्रेनों में बेवजह चैन पुलिंग करने वालों और हुड़दंग करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा और ऐसे लोगों के साथ कठोर कारवाई की जाएगी।

Share This Article