डीएनबी भारत डेस्क
अविनाश कुरैसिया ने आरपीएफ पोस्ट प्रभारी का पद संभाल लिया है। इस अवसर पर उपनिरीक्षक पीके चौधरी तथा विवेक कुमार द्वारा उन्हें पुष्प देकर स्वागत किया गया। ज्ञात हो कि आरपीएफ पोस्ट समस्तीपुर का क्षेत्राधिकार काफी बड़ा है।इस पोस्ट का क्षेत्राधिकार समस्तीपुर से लहरियासराय के पंडा सराय तक तथा समस्तीपुर से खगड़िया आउटर तक है एवं समस्तीपुर यार्ड से मुजफ्फरपुर साइड लगभग 5 से 7 किलोमीटर तथा उजियारपुर तरफ दो से तीन किलोमीटर का क्षेत्राधिकार है।

नए पोस्ट प्रभारी के पदभार ग्रहण से पोस्ट के पुलिस बलों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।इधर पदभार ग्रहण करने के बाद नए पोस्ट प्रभारी अविनाश कुरैसिया ने कहा कि रेलवे के सामनों की सुरक्षा के साथ साथ यात्रियों की सुरक्षा भी उनकी प्राथमिकता में शामिल है। उन्होंने कहा कि ट्रेनों में बेवजह चैन पुलिंग करने वालों और हुड़दंग करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा और ऐसे लोगों के साथ कठोर कारवाई की जाएगी।
समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट