खगड़िया जिला अंतर्गत परबत्ता के फर्जी क्लीनिक मामले में सील किया ताला को पदाधिकारीयों ने किया सील मुक्त

DNB BHARAT DESK

 

डीएनबी भारत डेस्क

बिहार के खगड़िया जिला अंतर्गत परबत्ता नगर पंचायत के परबत्ता  स्थित कबीर मठ के पास संचालित एलेक्स सेवा सदन को अधिकारियों ने  सील किया किया था हालांकि संचालक डॉक्टर संजय कुमार की माने तो उस समय स्वास्थ्य विभाग ने फर्जी बता कर सील किया था ।

- Sponsored Ads-

खगड़िया जिला अंतर्गत परबत्ता के फर्जी क्लीनिक मामले में सील किया ताला को पदाधिकारीयों ने किया सील मुक्त 2बीडीओ अखिलेश कुमार ने बताया कि वे चिकित्सा प्रभारी के बुलावा पर टीम में गए और सील किया । वही सीएस के आदेश पर खोला जा रहा है ।  एलेक्स सेवा सदन नामक निजी क्लीनिक को एक ओर जहां फर्जी बता पदाधिकारियों ने सील किया ,

खगड़िया जिला अंतर्गत परबत्ता के फर्जी क्लीनिक मामले में सील किया ताला को पदाधिकारीयों ने किया सील मुक्त 3वहीं दूसरी ओर  सील खोल दिया गया, फर्जी क्लीनिक कह कर सील करने और सील खोलने का मामला इधर चर्चाओं में हैं। लोगों के बीच ऐसी चर्चाएं हैं कि फर्जी क्लीनिक कह कर सील करने और कुछ ही महीनों बाद पुनः सील खोलने का मतलब पदाधिकारीयों की दबिश पेश करने है।

  1. खगड़िया संवाददाता राजीव कुमार की रिपोर्ट

Share This Article