श्रद्धालुओं से राजस्वकर्मी एन एच 28 पर लगी वाहनों से भी वसूलते है सैरात
डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले के मिथिलांचल इलाके के प्रसिद्ध झमटिया धाम गंगा घाट पर निजी भूमि होने को लेकर राजद कार्यकर्ताओं ने सरकार द्वारा श्रद्धालुओं से सैरात वसूली पर रोक लगाने की मांग पदाधिकारी से की है। राजद के पुर्व जिला प्रवक्ता श्याम प्रसाद दास, राजद के जिला उपाध्यक्ष अरुण यादव,युवा जिला महासचिव बलराम निषाद, प्रखंड अध्यक्ष सुनील यादव, प्रखंड उपाध्यक्ष जीवू सिंह,युवा प्रखंड अध्यक्ष मुकेश मेहता ने बताया कि रानी एक पंचायत के झमटिया धाम गंगा घाट पर विगत एक दशक से भी अधिक समय से सरकार के द्वारा सैरात वसूली को लेकर बन्दोबस्त किया जा रहा था।
लेकिन कोरोना काल के दौरान सरकार के द्वारा बन्दोबस्त रद्द कर दिया गया और कोरोना काल के बाद बन्दोबस्त नहीं होने के कारण सरकार के निर्देश पर झमटिया धाम गंगा घाट पर सैरात वसूली की जिम्मेदारी अंचलाधिकारी के नेतृत्व में राजस्वकर्मी के द्वारा वसूली की जा रही है। जबकि झमटिया गंगा घाट पर सड़क के अलावा सैरात की भूमि नहीं है। सड़क के दोनों किनारे किसानों की भूमि है। बावजूद सरकार के द्वारा सैरात की वसूली की जा रही है, जिससे दुर दराज से आने वाले श्रद्धालुओं में आक्रोश है।
वसूली को लेकर आये दिन हमेशा मारपीट होते रहती है। उन्होंने बताया कि झमटिया धाम गंगा घाट पर सप्ताह में तीन दिन दुर दराज से आने वाले श्रद्वालुओं की भीड़ लगी रहती है। बावजूद श्रद्वालुओं के वाहन से राजस्वकर्मी के द्वारा एनएच 28 पर भी सैरात की वसूली की जा रही है जो श्रद्वालुओं के साथ गलत किया जा रहा है।उन्होंने सरकार से मांग किया है कि झमटिया धाम गंगा घाट पर सैरात की भूमि नहीं रहने के कारण सैरात वसूली बंद करने का निर्देश दिया जाय।
बेगूसराय बछवाड़ा संवाददाता मनोज कुमार राहुल की रिपोर्ट