क्लास 2 से ऊपर की कक्षाओं में नामांकन के लिए आधार कार्ड की अनिवार्यता बनी रहेगी।
डीएनबी भारत डेस्क
भगवानपुर|सभी सरकारी विद्यालयों में पहली कक्षा में नामांकन हेतु बच्चों के लिए अब आधार कार्ड की अनिवार्यता समाप्त कर दी गयी है। क्लास 2 से ऊपर की कक्षाओं में नामांकन के लिए आधार कार्ड की अनिवार्यता बनी रहेगी। सरकारी विद्यालयों में पहली कक्षा में नामांकन के लिए आधार कार्ड की अनिवार्यता शिथिल करने का निर्णय राज्य सरकार के शिक्षा विभाग ने लिया है। इससे संबंधित आदेश प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने जारी किया है। पत्र में कहा गया है कि
शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में यह तथ्य सामने आया कि ई-शिक्षाकोष पोर्टल में बच्चों के नामांकन को पंजीकृत करने में आधार कार्ड की अनिवार्यता के कारण कई समस्या आ रही है। जिन बच्चों के पास आधार कार्ड नहीं है वैसे बच्चों का पहली कक्षा में नामांकन नहीं हो पा रहा है। इसके मद्देनजर पहली कक्षा के नामांकन में आधार कार्ड की अनिवार्यता शिथिल करने का निर्णय लिया गया है।

ऐसे बच्चे जिन्होंने छह वर्ष की आयु पूरी कर ली है, उनका नामांकन विद्यालय में कराया जाए, जिससे वर्तमान में छात्रों के नामांकन में परिलक्षित विसंगति को दूर किया जा सके। आधार कार्ड से बच्चों को आच्छादित करने हेतु समय-समय पर शिविर आयोजित करने हेतु सभी आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करें।
बेगूसराय भगवानपुर संवाददाता गणेश प्रसाद की रिपोर्ट