नालंदा जिले के सभी पांच ऑक्सीजन प्लांट पूरी तरह से बंद,कोविड के मध्य नजर पर्यटक एरिया में सिविल सार्जन ने जारी किया एडवाइजरी

DNB Bharat Desk

नालंदा-भारत के कई राज्यों में कोविड के दस्तक देने के बाद नालंदा जिला स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। नालंदा जिला पर्यटक एरिया होने के कारण यहां देश एवं विदेश के पर्यटक घूमने आते हैं। राजगीर पावापुरी कुंडलपुर नालंदा खंडहर इन सभी इलाकों में सिविल सर्जन के आदेश पर एडवाइजरी जारी की गई है।

- Sponsored Ads-

नालंदा जिले के सभी पांच ऑक्सीजन प्लांट पूरी तरह से बंद,कोविड के मध्य नजर पर्यटक एरिया में सिविल सार्जन ने जारी किया एडवाइजरी 2इन सभी जगह पर कोविड के जांच के आदेश दिए गए हैं। हालांकि राहत की बात यह है कि अभी तक नालंदा जिले में एक भी कोविंड के मरीज नहीं मिले हैं लेकिन फिर भी नालंदा जिला कोविड से निपटने के लिए पूरी तैयार करने में लगी हुई है। बेड की व्यवस्था वेंटीलेटर की व्यवस्था और ऑक्सीजन की व्यवस्था पर पूरा फोकस किया जा रहा है। नालंदा जिले में कुल पांच ऑक्सीजन प्लांट है जो वर्तमान स्थिति में पूरी तरह से बंद है।

नालंदा जिले के सभी पांच ऑक्सीजन प्लांट पूरी तरह से बंद,कोविड के मध्य नजर पर्यटक एरिया में सिविल सार्जन ने जारी किया एडवाइजरी 3इन सभी ऑक्सीजन प्लांट को शुरू करने के लिए भी प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है। कोविड के दौरान नालंदा जिले को पीएम केयर फंड से कुल पांच ऑक्सीजन प्लांट दिए गए थे जो वर्तमान स्थिति में पूरी तरह से बंद है।

Share This Article