डीएनबी भारत डेस्क
हरनौत थाना क्षेत्र के अलीनगर गांव में असामाजिक तत्वों के द्वारा खलिहान में रखे मसूर के ढांगा में आग लगा दी। इस आगलगी में 22 बीघा मसूर के ढांगा जलकर खाक हो गई। पीड़ित किसान सुधीर कुमार ने बताया कि खेत से फसल को लाकर मैजिनी करने के लिए गांव के पास बने खलिहान में रखे हुए थे।

वही असामाजिक तत्वों के द्वारा मसूर के ढांगा में आग लगाकर मौके से फरार हो गया। खलिहान से अचानक आग उठने लगा। ग्रामीणों के द्वारा आगलगी की सूचना स्थानीय हरनौत थाना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची दमकल विभाग के कर्मी ने ग्रामीणों के सहयोग से घंटे देरी के बाद आग पर काबू पाया गया।
जब तक पूरा मसूर का ढांगा जलकर नष्ट हो गया। इस आग लगी में सुधीर कुमार के 20 बीघा एवं मनोज कुमार को 2 बीघा कुल मिलाकर 22 बीघा के मसूर की ढांगा जलकर नष्ट हो गया। पीड़ित किसान के द्वारा स्थानीय थाना एवं अंचलाधिकारी को लिखित आवेदन देकर उचित मुआवजे की मांग की।
डीएनबी भारत डेस्क