डीएनबी भारत डेस्क
खगड़िया- चौथम प्रखंड के तेलोछ पंचायत के ग्राम गढ़िया कारू स्थान से तोफिर गढ़िया बकिया जाने वाली सम्पर्क सड़क नही होने के कारण ग्रामीणों ने सड़क के मांग को लेकर प्रदर्शन और नारेबाजी किया और सड़क के मांग को लेकर अगले विधानसभा चुनाव में 69,और 70 बुथ पर बोट बहिस्कार का मन बना लिया है ।

ग्रामीणों कहना है की सभी जगह प्रशासन को अबेदन देकर थक चुके है ।रोड नही रने से हम सबको भारी कठिनाई का सामना करना पर रह है ।
रोड नही रहने के कारण कोई हमारे गाँव मे शादी नही करना चाहता है ,न ही कोई लड़की देना चाहता है न ही लड़का देना चाहता शादी करने के लिए ,क्या हमारे गाँव मे लड़की ,लड़का ऎसे ही रहेगा ।बोट के समय नेता आते है बोट लेकर चले जाते है ।इसबार जबतक रोड नही बनेगा तबतक हमलोग बोट नही देगे और बोट का बहिष्कार करगे ।
खगड़िया संवाददाता राजीव कुमार की रिपोर्ट