खगड़िया में सड़क नहीं रहने को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों का प्रदर्शन, रोड नही तो वोट नही

DNB Bharat Desk

खगड़िया- चौथम प्रखंड के तेलोछ पंचायत के ग्राम गढ़िया कारू स्थान से तोफिर गढ़िया बकिया जाने वाली सम्पर्क सड़क नही होने के कारण ग्रामीणों ने सड़क के मांग को लेकर प्रदर्शन और नारेबाजी किया और सड़क के मांग को लेकर अगले विधानसभा चुनाव में 69,और 70 बुथ पर बोट बहिस्कार का मन बना लिया है ।

- Sponsored Ads-

खगड़िया में सड़क नहीं रहने को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों का प्रदर्शन, रोड नही तो वोट नही 2ग्रामीणों कहना है की सभी जगह प्रशासन को अबेदन देकर थक चुके है ।रोड नही रने से हम सबको भारी कठिनाई का सामना करना पर रह है ।

खगड़िया में सड़क नहीं रहने को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों का प्रदर्शन, रोड नही तो वोट नही 3रोड नही रहने के कारण कोई हमारे गाँव मे शादी नही करना चाहता है ,न ही कोई लड़की देना चाहता है न ही लड़का देना चाहता शादी करने के लिए ,क्या हमारे गाँव मे लड़की ,लड़का ऎसे ही रहेगा ।बोट के समय नेता आते है बोट लेकर चले जाते है ।इसबार जबतक रोड नही बनेगा तबतक हमलोग बोट नही देगे और बोट का बहिष्कार करगे ।

Share This Article