डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के खोदावंदपुर प्रखंड के बाड़ा पंचायत स्थित जल मीनार का विद्युत कनेक्शन काट दिए जाने के कारण करीब 7500 की आबादी का पानी आपूर्ति ठप हो गया है। जिससे ग्रामीणों में पेयजल के लिए हाहाकार मचा हुआ है। मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना अंतर्गत पंचायत में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के सौजन्य से जल मीनार का निर्माण किया गया था । बाड़ा गांव के ब्रह्मस्थान स्थित इस जलमिनर से पंचायत के कुल 7 वार्डों में पानी की आपूर्ति किया जाता है। इस वॉटर टावर से करीब 7500 की आबादी को शुद्ध पेयजल का लाभ मिल रहा था ।

बिजली बिल बकाया राशि का विभाग द्वारा भुगतान नहीं किए जाने के कारण विद्युत विभाग द्वारा जल मीनार का विद्युत कनेक्शन काट दिया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि विगत एक पखवाड़े से घरों में शुद्ध पेय जल की आपूर्ति बाधित है। जलमिनर में विद्युत कनेक्शन नहीं रहने के कारण पानी आपूर्ति ठप पर गया है। ग्रामीण जैसे तैसे आजू-बाजू के घर वालों के यहां चापाकल से पानी लेकर अपनी प्यास बुझाते हैं। ग्रामीण अभिषेक सिंन्हा, महात्मा राय रामसागर साहनी ,सत्यभामा देवी, विजय साहनी, मनोज कुमार झा विजय झा सहित अनेक ग्रामीणों ने बताया कि लोग स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग भी सरकार का है। विद्युत विभाग भी सरकार का है ।
फिर किस रूप में गर्मी के इस मौसम में जल मीनार का लाइन काट दिया गया है समझ से परै है। विगत एक पटवारै से जलापूर्ति बाधित है । विभागीय अधिकारी कर्मचारी सब के सब मौन हैं। ग्रामीणों ने बिना विलंब किए बाड़ा स्थित जल मीनार का विद्युत कनेक्शन बहाल करने का जिला प्रशासन से अनुरोध किया है। ताकि तेजल की आपूर्ति निर्वाध गति से पहले की तरह चालू हो सके। इसके पूर्व इसी पंचायत के वार्ड नंबर 10 तेतराही स्थित वार्ड स्तर पर निर्मित वॉटर टावर का भी विद्युत कनेक्शन बिजली विभाग द्वारा काट दिया गया था। लेकिन स्थानीय मीडिया कर्मियों के द्वारा खबर प्रकाशित करने के पश्चात वहां विद्युत कनेक्शन बहाल कर दिया गया है। गत एक माह से बाधित विद्युत आपूर्ति बहाल हो जाने से वार्ड 10 के लोगों का पेयजल की समस्या का समाधान हो गया है।
लेकिन बाड़ा पंचायत के कुल सात वार्ड तक पानी आपूर्ति आज भी बाधित है। कहते हैं अधिकारी इस संबंध में स्थानीय अधिकारियों से विद्युत बाधित करने के बाबत जब पूछा गया तो उन्होंने बताया कि पीएचडी विभाग के ऊपर जल मीनार में विद्युत कनेक्शन का विद्युत बिल का काफी राशि बकाया था ।बार-बार ध्यान आकृष्ट करने के बाद भी भुगतान नहीं किया गया। तत्पश्चात जिला अधिकारी के निर्देश के आलोक में कार्यपालक अभियंता विद्युत बेगूसराय के दिशा निर्देश पर जल मीनार बाड़ा का विद्युत कनेक्शन विच्छेद किया गया है।यदि पीएचडी द्वारा बिजली बिल के बकाया राशि का भुगतान कर दिया जाता है तो शीघ्र ही वहां विद्युत कनेक्शन बहाल कर दिया जाएगा। पवन कुमार प्रखंड कनिय अभियंता विद्युत, खुदाबंदपुर।
बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट